पेंटर से 6.90 लाख की ठगी के आरोप में छह पर मुकदमा
Udaipur Kiran Hindi March 16, 2025 06:42 AM

मुरादाबाद, 15 मार्च . मुरादाबाद के थाना सिविल लाइंस क्षेत्र में रहने वाले पेंटर ने थाना पुलिस को दी तहरीर में थाना क्षेत्र में रहने वाले कुछ लोगों पर 6.90 लाख रुपये ठगने का आरोप लगाया. पीड़ित का यह भी आरोप है कि जब उसने अपनी रकम वापस मांगी तो आरोपितों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी. पुलिस ने शनिवार काे पीड़ित की तहरीर पर दो महिलाओं समेत छह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के हरथला रेलवे स्टेशन के पास रहने वाले जुल्फिकार ने शनिवार को थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह वह पेंटर है. उन्होंने कुछ समय पहले अपनी जमीन बेची थी. सिविल लाइंस के हिमगिरी कॉलोनी निवासी जफर, उसकी पत्नी आसमा, छजलैट के सराय खजूर निवासी नफीस और उसकी पत्नी कमरुल निशा उसके पास आए और उन्होंने कहा कि जफर को रुपयों की जरूरत है. आरोपितों ने जफर को 6 लाख 90 हजार रुपये उधार दिला दिए. तीन माह में रकम वापस दिलाने का वादा किया था, लेकिन आरोपितों ने तय समय में रकम वापस नहीं की. पीड़ित ने अपनी रकम के लिए दबाव बनाया तो आरोपित धमकी देने लगे.

शिकायतकर्ता का यह भी आरोप है कि एक दिन जफर ने अपनी दुकान पर बुला लिया, जहां जफर, उसकी पत्नी आसमा, नफीस, उसकी पत्नी कमरुल निशा और जफर के दो बेटे जीशान व फरमान मौजूद थे. आरोपितों ने धमकी दी कि अगर रुपये के लिए दबाव बनाया तो तुम्हारी हत्या कर दी जाएगी.

मामले में सिविल लाइन सर्किल के क्षेत्राधिकारी कुलदीप गुप्ता ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर पर शनिवार को केस दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है. विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी आधार पर आग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

/ निमित कुमार जायसवाल

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.