Shark Tank India के जज और मशहूर युवा उद्यमी अनुपम मित्तल का एक सोशल मीडिया पोस्ट इस समय जबरदस्त सुर्खियां बटोर रहा है।
13 मार्च को X (Twitter) पर उन्होंने लिखा:
“एक लाख करोड़ की भुजिया? कमाल है इंडिया!”
दरअसल, यह टिप्पणी उन्होंने सिंगापुर की इन्वेस्टमेंट फर्म Temasek’s द्वारा हल्दीराम स्नैक्स फूड्स (Haldiram Snacks Foods) में हिस्सेदारी खरीदने की ऐतिहासिक डील पर की है। यह FMCG सेक्टर की अब तक की सबसे बड़ी डील मानी जा रही है।
हल्दीराम की वैल्यू 10 बिलियन डॉलर तक पहुंची!रिपोर्ट्स के अनुसार, हल्दीराम स्नैक्स फूड्स ने 10 बिलियन डॉलर (करीब 85,000 करोड़ रुपये) के वैल्यूएशन पर अपने कुछ शेयर बेचे हैं।
इस डील का क्या मतलब है?अगर यह डील पूरी होती है, तो FMCG सेक्टर में विदेशी निवेश का एक नया रिकॉर्ड बनेगा।
11 मार्च को हुई थी हल्दीराम और Temasek’s की डीलTemasek’s ने अन्य दिग्गज निवेशकों को पछाड़ते हुए हल्दीराम में 9-10% हिस्सेदारी खरीदी है।
यह किसी विदेशी निवेशक द्वारा भारतीय FMCG सेक्टर में किया गया अब तक का सबसे बड़ा निवेश है।
FMCG में विदेशी निवेश क्यों बढ़ रहा है?सिंगापुर की इन्वेस्टमेंट फर्म Temasek’s का भारत में निवेश लगातार बढ़ रहा है।
हल्दीराम भारतीय FMCG सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक बन चुकी है। अब विदेशी निवेशकों की दिलचस्पी इस बात का संकेत है कि हल्दीराम जल्द ही एक ग्लोबल ब्रांड बन सकता है।