हल्दीराम में Temasek's की बड़ी डील, Shark Tank के अनुपम मित्तल बोले – 'एक लाख करोड़ की भुजिया? कमाल है इंडिया!'
Newsindialive Hindi March 16, 2025 06:42 PM

Shark Tank India के जज और मशहूर युवा उद्यमी अनुपम मित्तल का एक सोशल मीडिया पोस्ट इस समय जबरदस्त सुर्खियां बटोर रहा है।

13 मार्च को X (Twitter) पर उन्होंने लिखा:

“एक लाख करोड़ की भुजिया? कमाल है इंडिया!”

दरअसल, यह टिप्पणी उन्होंने सिंगापुर की इन्वेस्टमेंट फर्म Temasek’s द्वारा हल्दीराम स्नैक्स फूड्स (Haldiram Snacks Foods) में हिस्सेदारी खरीदने की ऐतिहासिक डील पर की है। यह FMCG सेक्टर की अब तक की सबसे बड़ी डील मानी जा रही है।

हल्दीराम की वैल्यू 10 बिलियन डॉलर तक पहुंची!

रिपोर्ट्स के अनुसार, हल्दीराम स्नैक्स फूड्स ने 10 बिलियन डॉलर (करीब 85,000 करोड़ रुपये) के वैल्यूएशन पर अपने कुछ शेयर बेचे हैं।

इस डील का क्या मतलब है?
  • यह भारतीय FMCG सेक्टर की ताकत को दर्शाता है।
  • इससे साफ है कि विदेशी निवेशक भारतीय फूड इंडस्ट्री में अपार संभावनाएं देख रहे हैं।
  • ब्लैकस्टोन और अल्फावेव ग्लोबल भी हल्दीराम में 5% हिस्सेदारी खरीदने को इच्छुक हैं।

अगर यह डील पूरी होती है, तो FMCG सेक्टर में विदेशी निवेश का एक नया रिकॉर्ड बनेगा।

11 मार्च को हुई थी हल्दीराम और Temasek’s की डील

Temasek’s ने अन्य दिग्गज निवेशकों को पछाड़ते हुए हल्दीराम में 9-10% हिस्सेदारी खरीदी है।

यह किसी विदेशी निवेशक द्वारा भारतीय FMCG सेक्टर में किया गया अब तक का सबसे बड़ा निवेश है।

FMCG में विदेशी निवेश क्यों बढ़ रहा है?
  • भारत में फूड और रिटेल सेक्टर तेजी से ग्रो कर रहा है।
  • बढ़ती आय और उपभोक्ता खर्च के कारण यह विदेशी निवेशकों के लिए हॉटस्पॉट बन चुका है।
Temasek’s की लंबी रणनीति, भारत में बढ़ा निवेश

सिंगापुर की इन्वेस्टमेंट फर्म Temasek’s का भारत में निवेश लगातार बढ़ रहा है।

  • मार्च 2024 तक Temasek’s का भारत में कुल निवेश 37 अरब डॉलर था।
  • अगले 3 साल में कंपनी 10 बिलियन डॉलर (82,000 करोड़ रुपये) का और निवेश करने की योजना बना रही है।
  • अब यह हेल्थ और फूड टेक सेक्टर से बाहर निकलकर अन्य क्षेत्रों में भी अपने पोर्टफोलियो को बढ़ा रही है।
क्या हल्दीराम बनेगा ग्लोबल ब्रांड?

हल्दीराम भारतीय FMCG सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक बन चुकी है। अब विदेशी निवेशकों की दिलचस्पी इस बात का संकेत है कि हल्दीराम जल्द ही एक ग्लोबल ब्रांड बन सकता है।

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.