टाटा मोटर्स के शेयरों में 2 प्रतिशत से अधिक की तेजी, HSBC ने रेटिंग की अपग्रेड, जानें टार्गेट प्राइस
et March 17, 2025 05:42 PM
नई दिल्ली: सोमवार को टाटा मोटर्स के शेयरों में 2 प्रतिशत से अधिक का उछाल देखने को मिला है. यह तेजी विदेशी ब्रोकरेज फर्म HSBC की ओर से स्टॉक पर रेटिंग अपग्रेड करने के बाद आई है. एचएसबीसी ने इस स्टॉक को होल्ड रेटिंग से संशोधित कर बाय रेटिंग दी है. हालांकि इसने टार्गेट प्राइस को घटा दिया है. ब्रोकरेज ने कहा कि स्टॉक अनडिमांडिंग वैल्यूएशन के साथ मार्जिन ग्रोथ ट्रीगर है. उसने इसके टार्गेट प्राइस को UK की JLR यूनिट में डिस्काउंट और कॉस्ट में गिरावट और डोमैस्टिक SCV बिजनेस में रिकवरी मार्जिन एक्सपेंशन के लिए ट्रीगर कर रहे हैं. ब्रोकरेज ने आगे कहा कि ये फैक्टर कंपनी की प्राइसिंग पावर और ऑपरेशनल क्षमता को बढ़ाने में मदद करेंगे. शेयरों में 2 फीसदी की तेजी सोमवार को टाटा मोटर्स के शेयर 666.45 रुपये के लेवल पर अपना इंट्राडे हाई बनाए, जबकि गुरुवार को यह स्टॉक 655.50 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था. पिछले कुछ महीनों में इस स्टॉक ने भारी करेक्शन देखा है. लेकिन कुछ दिनों से इसमें एक बार फिर तेजी देखने को मिल रही है. बता दें कि पिछले एक महीने के दौरान टाटा मोटर्स के शेयर 3 प्रतिशत से अधिक की गिरावट दर्ज की है, जबकि 6 महीने की अवधि में 32 फीसदी का नुकसान हुआ है. वहीं, एक साल के दौरान 31 प्रतिशत ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है. कंपनी ने 2000 करोड़ के NCD को दी मंजूरी बता दें कि कंपनी की 19 मार्च को बोर्ड मीटिंग होने वाली है, इससे पहले उसने 2000 करोड़ रुपये के नॉन कंवर्टेबल डेबेन्चर को मंजूरी दी है. कंपनी का यह कदम दर्शाता है कि टाटा मोटर्स डेट मार्केट के जरिए फ्रेस कैपिटल जुटाने की तैयारी कर रहा है. बता दें कि नॉन कंवर्टेबल डेबेंचर एक फिक्स इनकम इंस्ट्रूमेंट होता है, जो निवेशकों को स्ट्रक्चर्ड रिटर्न देता है. अपने ऑलटाइम हाई से 47 फीसदी तक गिर चुका था स्टॉक गौरतलब है कि टाटा मोटर्स के शेयर मौजूदा महीने में 606.30 रुपये के लेवल पर अपना 52 वीक लो बनाए हैं, जो इसके ऑलटाइम हाई लेवल 1,179 से लगभग 47 फीसदी डाउन है. स्टॉक में आई इस गिरावट से निवेशकों को भारी नुकसान हुआ है.हालांकि पिछले कुछ दिनों से एक बार फिर यह स्टॉक बढ़त की ओर बढ़ रहा है और बायर्स एक्टिव हो रहे हैं. ब्रोकरेज ने इसके लिए 840 रुपये प्रति शेयर का टार्गेट प्राइस सेट किया है. अस्वीकरण : इस लेख में निवेश विशेषज्ञों और ब्रोकिंग कंपनियों की तरफ से जानकारी दी गई है, वे इकनॉमिक टाइम्स हिंदी का प्रतिनिधित्व नहीं करते. निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले आप सर्टीफाइड एक्सपर्ट से अवश्य सलाह लें.
© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.