पेट्रोल पंप मालिक और कर्मचारियों की गुंडई! बगैर हेलमेट पेट्रोल देने के लिए मांगे थे ज्यादा पैसे..
Himachali Khabar Hindi March 17, 2025 06:42 PM

()

बरेली. बरेली के बिथरी क्षेत्र से एक पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने आएं युवकों के साथ मारपीट की घटना सामने आई है.जहांपर बिना हेलमेट के युवक गाड़ी में पेट्रोल भरवाने आएं हुए थे. जिसके लिए कर्मचारियों ने 20 रूपए ज्यादा मांग लिए. बताया जा रहा है की कर्मचारियों ने उससे हेलमेट नहीं होने पर 50 रूपए की जगह 70 रूपए मांगे. इसके बाद युवक ने अपने भाई को बुला लिया. इसके बाद इनका विवाद कर्मचारियों के साथ हुआ.

ये विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि पेट्रोल पंप के मालिक, कर्मचारियों ने इन दोनों युवकों को बंधक बना लिया और जमकर इनकी पिटाई की. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देख सकते है की पेट्रोल पंप का कर्मचारी हाथ में बंदूक लेकर खड़ा है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @News1IndiaTweet नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को छुडवाया
इस घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को मुक्त किया और हॉस्पिटल में एडमिट करवाया. इस घटना के बाद पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने सात लोगों को हिरासत में लिया है. इस मामले में पुलिस ने पेट्रोल पंप मालिक जसवीर सिंह, रोहित, रवि, कमलेश, पंप मैनेजर विशाल, सेल्समैन शेर सिंह और तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

पीड़ितों को जमकर पीटा
बरेली में बिथरी चैनपुर क्षेत्र के रहने वाले नरेश कुमार ने आरोप लगाया है कि उनका 15 वर्षीय चचेरा भाई रामपाल पड़ोसी रवि के साथ बाइक से किसी काम से नरियावल जा रहा था. तभी रास्ते में किशनपुर पेट्रोल पंप पर 50 रुपए का रवि ने अपनी बाइक में पेट्रोल डलवाया. बिना हेलमेट के पेट्रोल डलवाने पर आरोप है कि सेल्समैन ने 50 रूपए के पेट्रोल के बदले 70 मांगे. जिसमें 20 हेलमेट न होने के बताएं. इसके बाद पेट्रोल पंप के मालिक, मैनेजर और कर्मचारियों ने इनके साथ जमकर मारपीट की.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.