बिजली विभाग का बड़ा एक्शन: राजस्ठान के इस जिले में 1.53 करोड़ वसूले, 11 कनेक्शन किए डिस्कनेक्ट
aapkarajasthan March 17, 2025 07:42 PM

जैसलमेर न्यूज़ डेस्क - जोधपुर डिस्कॉम का जैसलमेर शहर में वसूली अभियान जारी है। मार्च माह में वसूली का कार्य निरंतर जारी है। बिजली बिल व बकाया राशि जमा नहीं कराने वालों के बिजली कनेक्शन भी लगातार काटे जा रहे हैं। जैसलमेर शहरी उपखंड में एईएन प्रदीप कुमार बारूपाल के निर्देशन में राजस्व वसूली अभियान जारी है। बकाया राशि जमा नहीं कराने वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे जा रहे हैं। रविवार को 138 उपभोक्ताओं से संपर्क कर 1 करोड़ 53 लाख रुपए की बकाया राशि वसूली की गई। 5 लाख 81 हजार रुपए बकाया होने पर 11 उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटे गए।

युद्ध स्तर पर चल रहा अभियान
सहायक अभियंता प्रदीप कुमार बारूपाल ने बताया कि अभियान युद्ध स्तर पर चल रहा है। उपभोक्ताओं से अपील की गई है कि वे बकाया राशि समय पर जमा कराएं। अन्यथा उनके कनेक्शन काट दिए जाएंगे। इसकी पूरी जिम्मेदारी उपभोक्ताओं की होगी।बारूपाल ने बताया कि बकाया बिलों में कई सरकारी विभाग भी शामिल हैं। इनमें जलदाय विभाग व नगर परिषद सहित अन्य विभाग शामिल हैं।

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.