इंटरनेट डेस्क। 22 मार्च से आईपीएल का नया सीजन शुरू होने जा रहा है। ऐसे में कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल शुरू होने से पहले ही तगड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार तेज गेंदबाज उमरान मलिक चोटिल होकर पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उमरान मलिक को केकेआर ने 75 लाख रुपए में खरीदा था।
बता दें कि उमरान इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद टीम का हिस्सा थे। लेकिन हैदराबाद ने उन्हें रिटेन नहीं किया था। इसके बाद मलिक ऑक्शन पूल में गए थे। केकेआर ने उमरान मलिक के रिप्लेसमेंट का भी ऐलान कर दिया है।
उमरान की जगह चेतन सकारिया को जगह दी गई है। चेतन सकारिया ने भारत के लिए एक वनडे और दो टी20 खेले हैं। इसके अलावा उन्होने 19 आईपीएल मैचों में 20 विकेट हासिल किए हैं। इससे पहले उमरान मलिक ने केकेआर से जुड़ने को लेकर अपनी उत्कंठा जाहिर की थी। उन्होंने कहा था कि वह इस सीजन में केकेआर से जुड़ने को लेकर काफी उत्साहित हैं।
PC- crickettimes.com