नारनाैल, 17 मार्च . विधायक ओमप्रकाश यादव ने साेमवार काे पेश किए गए बजट की सराहना करते हुए जिला के लोगों के लिए खास बताया है. इसमें सभी वर्ग के लोगों का ख्याल रखा गया है. बजट से जिला में शिक्षा व चिकित्सा में बढ़ौतरी होगी. वहीं विपक्ष ने बजट को जिला के लिए निराशा जनक बताया है.
विधायक ओमप्रकाश यादव ने कहा कि बजट में जिला में आधुनिक मातृ शिशु स्वास्थ्य केंद्र खोलने की बात की गई है. वहीं यहां पर बन रहे ट्रामा सेंटर के लिए आधुनिक एम्बुलेंस व अन्य सुविधाएं शुरू करने का प्रावधान है. उन्होंने कहा कि नांगल चौधरी और नारनौल में दो नए मॉडल संस्कृति स्कूल बनाने की बजट में स्वीकृति दी गई है.
वहीं पूर्व स्वास्थ्य मंत्री राव नरेंद्र सिंह ने बजट को लेकर कहा कि इस बजट में कुछ खास नहीं है. जिला के लोगों के लिए भी बजट में कुछ भी नहीं रखा गया. केवल स्वास्थ्य व शिक्षा को छोड़ दे तो बजट में महेंद्रगढ़ जिले को उपेक्षा की गई है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा पेश किए गए बजट में जिला महेंद्रगढ़ को किसी भी बड़ी योजना में शामिल नहीं किया गया और ना ही कोई अन्य योजना बजट में रखी गई. यहां तक की मेडिकल कालेज के इस सत्र में शुरू होने का जिक्र तक बजट में नहीं है. उन्होंने कहा कि यहां के लोगों ने चार में से तीन सीटों पर भाजपा को जिताया लेकिन इसके बावजूद जिला के लोगों को निराशा हाथ लगी है. उन्होंने कहा कि बजट में स्वास्थ्य के नाम पर जिला को लॉलीपॉप मिला है. वहीं शिक्षा में भी सरकार ने जिला में कुछ खास नहीं दिया.
/ श्याम सुंदर शुक्ला