हिसार : आशा खेदड़ हिसार, अशोक सैनी हांसी के जिला अध्यक्ष नियुक्त
Udaipur Kiran Hindi March 18, 2025 01:42 AM

हिसार, 17 मार्च . भारतीय जनता पार्टी केन्द्रीय व प्रदेश चुनाव समिति

के निर्देशानुसार जिला के लिए गठित चुनाव समिति ने साेमवार काे हिसार व हांसी जिला के अध्यक्षों

की घोषणा कर दी है. कार्यकर्ताओं की सहमति के बाद आशा खेदड़ को हिसार व अशोक सैनी को

हांसी जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. जिला चुनाव प्रभारी एवं पूर्व मंत्री सीमा

त्रिखा ने यह घोषणा की. इस मौके पर पूर्व मंत्री डॉ. कमल गुप्ता, मेयर प्रवीण पोपली,

वरिष्ठ नेता श्रीनिवास गोयल, पूर्व मंत्री अनूप धानक व वरिष्ठ नेत्री सरोज सिहाग भी

इस उपस्थित रहे और उन्होंने दोनों जिला अध्यक्षों को फूलमालाएं डालकर उनका स्वागत

किया.

जिला चुनाव प्रभारी एवं पूर्व मंत्री सीमा त्रिखा ने सोमवार को दोनों जिला

अध्यक्षों की घोषणा करते हुए कहा कि केन्द्रीय व प्रदेश चुनाव समिति के निर्देशानुसार

जिले के लिए चुनाव प्रक्रिया अपनाई गई. इसके लिए कार्यकर्ताओं से आवेदन लिए गए, जिसके

तहत दोनों जिलों से लगभग 70 आवेदन जिला अध्यक्ष के लिए आए. इसके बाद सबकी रायसुमारी

के बाद सर्वसम्मति से आशा खेदड़ को हिसार व अशोक सैनी को हांसी जिला अध्यक्ष बनाने

पर सहमति बनी. उन्होंने कहा कि सर्वसम्मति के बाद बाकी दावेदारों ने अपने नाम वापिस

ले लिए. उन्होेंने दोनों जिला अध्यक्षों की घोषणा करते हुए उन्हें बधाई दी और उम्मीद

जताई कि वे अपने अपने जिलों में संगठन को आगे बढ़ाएंगे.

इस मौके पर नवनियुक्त जिला अध्यक्ष आशा खेेदड़ ने कहा कि पार्टी ने उन्हें

जो जिम्मेवारी सौंपी है, उस पर खरा उतरते हुए वे पार्टी संगठन को मजबूत बनाने के लिए

कार्य करेंगी और सभी कार्यकर्ताओं के सहयोग से सरकार व पार्टी की नीतियों को आगे बढ़ाएंगे. हांसी के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष अशोक सैनी ने इस अवसर पर कहा कि संगठन के

निर्देशानुसार उन्हें नवगठित हांसी जिला का पहला अध्यक्ष बनाया गया है, इसके लिए वे

संगठन के आभारी है. प्रदेश व जिले के नेताओं ने उन्हें जो जिम्मेवारी सौंपी है, उस

पर वे खरा उतरने का प्रयास करेंगे.

जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपड़ा ने बताया कि इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष

धर्मवीर रतेरिया व रणधीर सिंह धीरू, जिला महामंत्री आशीष जोशी व संजीव रेवड़ी, मीडिया

प्रभारी राजेन्द्र सपड़ा, सह मीडिया प्रभारी राजकुमार शर्मा, प्रवीण जैन, मनदीप मलिक,

अशोक मित्तल, अनिल सैनी, कृष्ण बिश्नोई, रतन सैनी, डीएस पानू, सुनीता रेड्डू, सुदेश

चौधरी, दिव्या सेठी, शक्ति चौधरी, सुरेश गोयल धूपवाला, अनिल गोदारा, कैप्टन नरेन्द्र

शर्मा, सतीश सुरलिया, घनश्याम शर्मा, लोकेश असीजा, विकास जैन, दीपक अग्रवाल सहित अन्य

नेताओं ने भी दोनों नवनियुक्त जिला अध्यक्षों को बधाई दी.

/ राजेश्वर

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.