हिसार, 17 मार्च . अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा, नई दिल्ली
की प्रदेश स्तरीय त्रैमासिक आम सभा का आयोजन साेमवार काे अग्रसेन भवन में हुआ. सभा की अध्यक्षता
जिला जांगिड़ सभा के प्रधान उदय सिंह जांगड़ा ने की. सभा के मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष
खुशीराम जांगड़ा और उनकी समस्त कार्यकारिणी ने बैठक में शिरकत की. साथ ही प्रदेश के
सभी जिलों के जिला अध्यक्ष व उनकी समस्त कार्यकारिणी के सदस्यों के अलावा समाज के सभी
गणमान्य सदस्यों ने भी भाग लिया.
सभा में आए हुए सभी मेहमानों का जिला अध्यक्ष उदय सिंह जांगड़ा व पूर्व प्रधान
रामतीर्थ सुथार ने फूल मालाओं व स्मृति चिन्ह से स्वागत
किया. सभा में तीन मुख्य बिंदुओं पर विचार विमर्श हुआ. इन बिंदुओं में विश्वकर्मा जयंती
वर्ष में एक बार प्रदेश स्तर पर मनाई जाए. प्रदेश की सामाजिक संस्थाओं को छात्रावास
व सामाजिक कल्याणकारी कार्यों के लिए सरकारी भूमि 30 प्रतिशत के हिसाब से दिलवाई जाए.
दसवीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत व उससे अधिक अंक प्राप्त बीपीएल धारक
छात्रों को अलग से आर्थिक सहायता प्रदान करने बारे विचार विमर्श किया गया. मंच का संचालन
युवा जिला प्रधान सुरेश कुमार जांगड़ा ने किया.
/ राजेश्वर