शिमला, 17 मार्च . पूर्व केंद्रीय मंत्री और हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद अनुराग ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार के बजट को दिशाहीन और खोखले वादों का पिटारा बताया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने बजट पेश करते वक्त केवल औपचारिकता पूरी की और यह नहीं बताया कि प्रदेश में आर्थिक आपातकाल के बाद इन घोषणाओं के लिए पैसा कहां से लाया जाएगा.
पूर्व केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोमवार को यहां कहा कि आज कांग्रेस सरकार ने बजट पेश करने के नाम पर फिर एक बार हिमाचल की जनता को छलने का काम किया है. मुख्यमंत्री का यह बजट पूरी तरह दिशाहीन और खोखले वादों का पिटारा है. आर्थिक आपातकाल की स्थिति में मुख्यमंत्री बजट के नाम पर सिर्फ औपचारिकता निभा रहे हैं. कांग्रेस सरकार ने हिमाचल को पूरी तरह केंद्र सरकार के भरोसे छोड़ दिया है और जिम्मेदारियों से भागती हुई दिखाई दे रही है. मुख्यमंत्री को यह बताना चाहिए कि जिन घोषणाओं का उन्होंने ज़िक्र किया है, उनके लिए फंड की व्यवस्था कहां से की जाएगी.
अनुराग ठाकुर ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री ने कर्मचारियों के डीए पर तो बातें कीं, लेकिन पिछली किस्तों के बारे में वो चुप्पी साधे रहे. छठवां पे कमीशन पर भी मुख्यमंत्री कुछ नहीं बोल पाए. पीडी मल्टी टास्क वर्कर, वेटरिनरी असिस्टेंट, चौकीदार और एमडीएम वर्कर के हितों पर मुख्यमंत्री ने मौन रहना बेहतर समझा. कांग्रेस सरकार बताए कि जनता से किए गए झूठे वादे और गारंटियां इस बजट में कहां पूरी की गईं.
अनुराग ठाकुर ने यह भी कहा कि कांग्रेस सरकार का बजट प्रदेश की जनता के लिए निराशाजनक साबित होगा.
—————
शुक्ला