हल्द्वानी से 100 किमी के दायरे में हैं ये 4 जगहें, दिल्ली से ही नहीं बल्कि विदेशों से भी आते हैं टूरिस्ट
GH News March 18, 2025 04:08 PM

ये हिल स्टेशन बेहद सुंदर हैं और टूरिस्टों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं. इन हिल स्टेशनों में आप बोटिंग कर सकते हैं और कई मंदिरों के दर्शन कर सकते हैं.

हल्द्वानी के 100 किमी के दायरे में उत्तराखंड की कई मशहूर जगहें हैं जिन्हें घूमने के लिए न सिर्फ दिल्ली-एनसीआर से लोग आते हैं बल्कि विदेशों से भी टूरिस्ट इन जगहों पर पहुंचते हैं. ये जगहें बेहद मशहूर हैं और टूरिस्टों को मंत्रमुग्ध कर देती हैं. अगर आपने अभी तक इन जगहों की सैर नहीं की है, तो हम आपको इनके बारे में बता रहे हैं, आप इन जगहों पर घूम सकते हैं. आइए इन जगहों के बारे में जानते हैं.

हल्द्वानी से 100 किमी के दायरे में उत्तराखंड का नैनीताल, भीमताल, नौकुचियाताल और कैंची धाम पड़ता है. इन जगहों पर घूमने और दर्शन के लिए लाखों लोग आते हैं. नैनीताल हिल स्टेशन और भीमताल हिल स्टेशन दोनों उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में स्थित हैं. इन दोनों ही हिल स्टेशनों की सुंदरता के आगे शिमला और मनाली ही नहीं बल्कि कूर्ग जैसे हिल स्टेशन भी फेल हैं. नैनीताल को झीलों का शहर बोला जाता है. आप यहां नैनी झील में बोटिंग कर सकते हैं और नैनीताल के अलग-अलग प्वॉइंट्स को घूम सकते हैं.

इसी तरह से भीमताल हिल स्टेशन नैनीताल के पास ही है. नैनीताल से यहां की दूरी सिर्फ 20 या 22 किमी है. आप भीमताल में भी नैनीताल की तरह ही बोटिंग कर सकते हैं. इस खूबसूरत हिल स्टेशन में आप झीलों और पहाड़ों के बीच प्रकृति का आनंद ले सकते हैं. भीमताल नैनीताल से भी पुराना और बड़ा हिल स्टेशन है. जिस तरह से आप नैनीताल में नैना देवी मंदिर के दर्शन कर सकते हैं, उसी तरह से भीमताल में भी कई मंदिरों के दर्शन के लिए जा सकते हैं. नैनीताल में माल रोड, नैना देवी मंदिर, स्नो व्यू पॉइंट और तिब्बती मार्केट जैसे कई दर्शनीय स्थल हैं. भीमताल का नाम महाभारत के पात्र भीम के नाम पर रखा गया है. यहां टूरिस्ट भीमेश्वर मंदिर जा सकते हैं. यह मंदिर झील के किनारे स्थित है. इसी तरह से टूरिस्ट नौकुचियाताल और कैंची धाम मंदिर के दर्शन भी कर सकते हैं. हल्द्वानी से कैंची धाम डेढ़ से दो घंटे की दूरी पर है. आप यहां नीम करौली बाबा की समाधि और हनुमान मंदिर के दर्शन कर सकते हैं. साथ ही कैंची के आसपास की जगहों की सैर कर सकते हैं.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.