मर्चेंट प्रिंस के नाम से मशहूर गुजरात का कारोबारी, जिसके पास थी अथाह संपत्ति, अंग्रेजों और मुगलों को देता था कर्ज
et March 18, 2025 06:42 PM
आज से करीब 400 साल पहले भारत के गुजरात राज्य में एक बहुत बड़े कारोबारी रहते थे. उस समय में यह कारोबारी भारत ही नहीं ब्लिक दुनिया का सबसे अमीर कारोबारी थी. हम बात कर रहे हैं वीरजी वोरा (Virji Vora) की. सालों पहले भारत के वीरजी वोरा बहुत बड़े कारोबारी थे. कारोबारी के साथ साथ वह एक साहूकार भी थे. वह इतने अमीर थे कि अंग्रेज और मुगल भी वीरजी वोरा से कर्ज लेते थे और अंग्रेज उन्हें मर्चेंट प्रिंस के नाम से बुलाते थे. कितनी थी वीरजी वोरा की संपत्ति17वीं सदी के वीरजी वोरा उस समय में काफी धनी थे. वीरजी वोरा की कुल संप्त्ति की बात करें तो वह 24,000 अरब डॉलर के करीब थी. गुजरात के सूरत के वीरजी वोरा ने ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी को भी कर्ज दिया था. साथ में वह मुगलों को भी कर्ज दिया करते थे. बड़े कारोबारी थे वीरजी वोरावीरजी वोरा का कारोबार भारत ही नहीं बल्कि विदेशों तक फैला हुआ था. वह मसाले, सोना-चांदी, अफीम, मूंगा, हाथी के दांत जैसी चीजों का आयात-निर्यात करते थे. उस समय में फारस की खाड़ी, लाल सागर और दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों में वीरजी वोरा के कारोबार के ऑफिस थे. मर्चेंट प्रिंस के नाम से प्रसिद्ध वीरजी वोरा ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी को मसाने बेचते थे. वहीं यह कंपनी उनसे कर्ज भी लेती थी. वह आगरा, बुरहानपुर, दक्कन के गोलकुंडा, पश्चिमी तट पर गोआ, मालाबार में कालीकट और बिहार से भी कारोबारी संबंध रखते थे. उधार देकर औरंगजेब की मददकुछ इतिहासकारों के अनुसार, वीरजी वोरा के संबंध मुगलों से भी थे. वह उऩ्हें भी कर्ज दिया करते थे. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुगल बादशाह औरंगजेब जब भारत के दक्कन क्षेत्र को जीतने के लिए युद्ध के दौरान वित्तीय परेशानी झेल रहे थे, तब वीरजी वोरा ने औरंगजेब को पैसे उधार देकर उनकी मदद की थी.
© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.