अररिया। पटना में आयोजित सुढ़ी अधिकार रैली की सफलता को लेकर अमित पूर्वे को प्रमंडलीय संयोजक बनाया गया है।राजनीतिक और सामाजिक भागीदारी के साथ सुढ़ी समाज को अति पिछड़ा वर्ग में शामिल किए जाने की मांग को लेकर रैली सुढ़ी युवा उत्थान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष चितरंजन महतो के द्वारा आहूत है। अमित पूर्वे को प्रमंडल के संयोजक बनाए जाने पर अशोक गुप्ता,दयानंद मंडल,हरगोविंद राउत,जनार्दन दास पारखी,संजीव शेखर सहित अन्य ने बधाई दी है।