स्टॉक मार्केट में आई तूफानी तेजी से निवेशकों को 4 लाख करोड़ का मुनाफा, सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी जानें 5 प्रमुख कारण
et March 18, 2025 10:42 PM
नई दिल्ली: शेयर मार्केट में आज शानदार तेजी के साथ कामकाज की शुरुआत हुई और तेजी बढ़ती ही जा रही है. आज के शुरुआती कामकाज में सेंसेक्स में 800 अंकों से अधिक का उछाल दर्ज किया गया है, जबकि निफ्टी न 22,700 के हर्डल को तोड़ दिया है. दरअसल, निफ्टी और सेंसेक्स ने आज चीन की इकोनॉमी को लेकर आशावाद के बीच एशियाई बाजारों में उछाल को फॉलो किया. हालांकि, अमेरिकी टैरिफ बढ़ने, बुधवार को फेडरल रिजर्व के ब्याज दर के फैसले और जारी जियो-पॉलिटिकल रिस्क के कारण सतर्कता बनी हुई है. निवेशकों को 4 लाख करोड़ से अधिक का मुनाफा सेंसेक्स 800 अंकों की बढ़ोतरी दर्ज करते हुए 74,997 के लेवल पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 233 अंकों के उछाल के साथ या 22,736 के लेवल पर पार किया. मार्केट में आई इस तेजी के बाद सेंसेक्स के शेयरों में ICICI Bank, एक्सिस बैंक, M&M, जोमैटो और टाटा मोटर्स ने उछाल दर्ज किया है. बता दें कि BSE पर लिस्टेड सभी कंपनियों के मार्केट कैप में 4.03 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई और ये 397.20 लाख करोड़ रुपये हो गया. कल आएगा Fed रिजर्व का फैसाल बता दें कि बुधवार को अमेरिकी फेडरल रिजर्व के फैसले घोषित होने वाले हैं और उम्मीद जताई जा रही है कि ब्याज दरों में बरकरार रखा जाएगा. हालांकि निवेशक भविष्य में ब्याज दरों में कटौती, ग्रोथ और मुद्रास्फिति को लेकर दिए गए इकोनॉमिक प्रोजेक्टेशन पर काफी बारीकी से नजर बनाए हुए हैं. ग्लोबल मार्केट इफेक्ट हांगकांग के शेयर आज यानी मंगलवार को 2 प्रतिशत का उछाल दर्ज किए, जो 3 साल में पहले बार इतनी तेजी आई है, जिससे एशियन मार्केट्स में उछाल दर्ज किया गया. दरअसल, निवेशक चीन के इकोनॉमिक आउटलुक के बारे में आशावादी बने हुए हैं. कंज्प्शन को बढ़ावा देने के मकसद से हाल ही में किए गए डेटा और नीतिगत उपायों ने सेंटीमेंट्स को और मजबूत किया. रुपया में मामूली मजबूती आज अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 0.04% की बढ़ोतरी के साथ 86.7625 के लेवल पर खुला, जबकि बीते कल यह 86.80 के लेवल पर बंद बंद हुआ था. इसी दौरान अमेरिकी निवेशकों की ओर से बढ़ते ग्लोबल ट्रेड टेंशन के इकोनॉमी रिजल्ट पर विचार करने से अमेरिकी डॉलर यूरो और अन्य दिग्गज करेंसी के मुकाबले पांच महीने के निचले स्तर पर बना हुआ है. क्रूड ऑयल की कीमतें स्थिर वहीं, आज के शुरुआती कारोबार में ग्लोबल ग्रोथ चितांओं की वजह से क्रूड ऑयल की कीमतें स्थिर रही. अमेरिकी ट्रैरिफ अनिश्चितता और रूस- यूक्रेन सीजफायर के लिए बाचतीत मिडिल ईस्ट में अस्थिरता को बढ़ा दिया है, जिसका असर तेल की सप्लाई पर पड़ सकता है. 01:35 GMT पर ब्रेंट क्रूड फ्यूचर 10 सेंट या 0.14 प्रतिशत बढ़कर $71.17 प्रति बैरल हो गया. FII/ DII एक्शन बता दें कि फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स (FIIs) की बिकवाली रुकना का नाम नहीं ले रही है. ये 4,488 करोड़ रुपये के इक्विटी बेच चुके हैं. वहीं, दूसरी ओर, डोमैस्टिक इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स (DII) की ओर से थोड़ा सपोर्ट मिला है. DII ने 6,000 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदें हैं. अस्वीकरण : इस लेख में निवेश विशेषज्ञों और ब्रोकिंग कंपनियों की तरफ से जानकारी दी गई है, वे इकनॉमिक टाइम्स हिंदी का प्रतिनिधित्व नहीं करते. निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले आप सर्टीफाइड एक्सपर्ट से अवश्य सलाह लें.
© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.