IPL 2025 में कई खिलाड़ियों की किस्मत बदली, लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के स्टार ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर सबसे चर्चित नामों में से एक रहे। इस मेगा ऑक्शन में KKR ने उन पर 23.75 करोड़ रुपये खर्च किए और अब वेंकटेश अय्यर हर उस रुपए का हिसाब देने को तैयार हैं। उन्होंने प्रैक्टिस मैच में ही अपने इरादे साफ कर दिए हैं।
KKR के प्रैक्टिस मैच में चमके वेंकटेश अय्यर
IPL 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है और सीजन का पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स अपने होम ग्राउंड पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ खेलेगी। इस चुनौती से पहले KKR ने अपनी तैयारियों को परखने के लिए इंट्रा-स्क्वॉड प्रैक्टिस मैच खेले, जिसमें टीम के उप-कप्तान वेंकटेश अय्यर का प्रदर्शन सबसे शानदार रहा।
प्रैक्टिस में दिखा बल्ले का कहर, IPL में आएगा तूफान?
वेंकटेश अय्यर ने दोनों प्रैक्टिस मैचों में विस्फोटक बल्लेबाजी की। पहले मुकाबले में उन्होंने सिर्फ 26 गेंदों में 61 रन बनाए और फिर रिटायर्ड आउट हो गए। वहीं, दूसरे मैच में उन्होंने 21 गेंदों में 46 रन ठोक दिए। यानी, कुल मिलाकर उन्होंने 47 गेंदों में 107 रन ठोककर अपने फॉर्म का ट्रेलर दिखा दिया है।
23.75 करोड़ की कीमत वसूलने को तैयार अय्यर!
KKR ने पिछले सीजन भी वेंकटेश अय्यर पर भरोसा दिखाया था और उन्होंने 158.79 की अपनी बेस्ट IPL स्ट्राइक रेट के साथ शानदार प्रदर्शन किया था। इस बार दाम और ज्यादा मिले हैं, तो जिम्मेदारी भी उतनी ही बड़ी होगी।
प्रशंसकों को अब इंतजार है कि प्रैक्टिस मैचों में दिखाया गया ट्रेलर IPL 2025 के असली मुकाबलों में कितनी बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म बनकर सामने आता है। क्या वेंकटेश अय्यर अपने बल्ले से KKR के लिए गेमचेंजर साबित होंगे? इसका जवाब जल्द ही मिलेगा!
यह भी पढ़ें: