अजमेर न्यूज़ डेस्क - अजमेर में पूर्व मनोनीत पार्षद की भतीजी से ठगी का मामला सामने आया है। बदमाशों ने पीड़िता को उसके पिता का परिचित बताकर बातों में फंसाया और 38 हजार रुपए लेकर फरार हो गए। पीड़िता ने क्लॉक टावर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता खुशी जैन ने बताया कि वह रेलवे स्टेशन के सामने पंजाब नेशनल बैंक में रुपए जमा कराने पहुंची थी। तभी दो अज्ञात व्यक्ति उसके पास आए और उससे बातचीत करने लगे।
बाद में उनमें से एक व्यक्ति ने खुद को उसके पिता का परिचित बताकर उसे बातों में फंसाया। पीड़िता ने बताया कि बाद में आरोपी उसे बातों में फंसाकर 38 हजार रुपए लेकर फरार हो गए। सूचना मिलने पर पीड़िता के रिश्तेदार पूर्व मनोनीत पार्षद नितिन जैन सहित क्लॉक टावर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले हैं। जिसमें एक युवक नजर आ रहा है। क्लॉक टावर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।