डोटासरा का सरकार पर हमला: ब्यूरोक्रेसी हावी, मंत्री भी नहीं हो पा रहे प्रभावी
Udaipur Kiran Hindi March 19, 2025 01:42 AM

उदयपुर, 18 मार्च . राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने मंगलवार को उदयपुर में प्रेस वार्ता के दौरान सरकार और भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार में ब्यूरोक्रेसी हावी है और मंत्री भी अपनी बात नहीं मनवा पा रहे हैं. सरकार अपने ही कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा को न तो चुप करवा पा रही है और न ही पार्टी से बाहर कर पा रही. यहां तक कि अनुशासनहीनता का नोटिस देने के बावजूद भी किरोड़ी अपनी ही लाइन पर काम कर रहे हैं.

डोटासरा ने कहा कि राज्य सरकार में मुख्यमंत्री और मंत्रियों के बीच सामंजस्य की कमी है. ब्यूरोक्रेसी मंत्रियों को समय नहीं दे रही और फैसलों में जनप्रतिनिधियों की अनदेखी हो रही है. उन्होंने कहा, “कमजोर नेतृत्व में बागडोर आएगी तो ब्यूरोक्रेसी हावी होगी और जनप्रतिनिधि कमजोर पड़ेंगे. इसका सीधा नुकसान जनता को होता है.”

डोटासरा ने कहा कि किरोड़ीलाल मीणा सरकार के आदेशों की खुलेआम अवहेलना कर रहे हैं. उन्होंने कहा, “किरोड़ी जयपुर में सीएम रूट लाइन पर ड्यूटी दे रहे एएसआई की मौत के मामले में डीजीपी के घर जाकर टक-टक करते हैं. ये काम मैं नहीं करता. मैं पहले ही कह देता कि गेट खुला रखना, मैं आ रहा हूं.”

उन्होंने आरोप लगाया कि किरोड़ी मीणा बजरी खनन, फोन टैपिंग और अन्य मामलों में लगातार सरकार के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं और सरकार कुछ नहीं कर पा रही है. डोटासरा ने कहा कि अब जनता भी किरोड़ी की बातों को गंभीरता से नहीं ले रही है.

राज्य में पुलिस हड़ताल पर प्रतिक्रिया देते हुए डोटासरा ने कहा, “पुलिस को अपनी मांगें रखनी चाहिए थीं. मुख्यमंत्री को भी उनकी बात सुननी चाहिए. मगर इसमें किरोड़ी लाल मीणा टपक गए, अब सरकार पुलिस की छोटी-मोटी मांग भी पूरी नहीं करेगी. एसआई भर्ती परीक्षा पर फैसला भी अटक गया.”

नाथी का बाड़ा के सवाल पर डोटासरा ने कहा, “यह सेवा और त्याग का प्रतीक है. मैं चाहता हूं कि मेरा घर हमेशा नाथी का बाड़ा बना रहे. मैं इस नारे से देशभर में लोकप्रिय हो गया हूं. कौन नहीं चाहता कि गरीबों की सेवा करे. राजनीति में कोई खान ले लेता है तो कोई पेट्रोल पंप.”

डोटासरा ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि यह सरकार पांच साल के लिए चुनकर आई है. मुख्यमंत्री को जनता की सेवा करनी चाहिए. “देवदर्शन यात्रा भी करें लेकिन जनता के लिए काम करें. कार्यक्रमों में घोषणाएं करने से कुछ नहीं होगा, उन्हें धरातल पर उतारना होगा.”

डोटासरा ने विधानसभा सत्र में अनुपस्थित रहने के सवाल पर कहा, “इसका बड़ा कारण है, जिसे मैं समय आने पर सार्वजनिक करूंगा. तब मीडिया भी मेरी तारीफ करेगा. यह निर्णय जनता के मुद्दे उठाने और पार्टी हित में लिया गया था. इसका नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली से कोई संबंध नहीं है.”

उप चुनाव और विधानसभा चुनाव में हार पर डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस का कार्यकर्ता और नेता फील्ड से दूर हो गए. “हम जनता की आवाज बनकर काम करने में कमी कर बैठे. यही वजह रही कि हमारी सरकार नहीं बन पाई. पार्टी में अब ऐसे लोगों को चिन्हित किया जाएगा, जो कांग्रेस में पद लेकर भाजपा की भाषा बोलते हैं. अब ऐसे लोगों को कांग्रेस से अलविदा कहना पड़ेगा.”

डोटासरा प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद सिटी पैलेस पहुंचे और अरविंद सिंह मेवाड़ के निधन पर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उनके साथ पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी भी मौजूद रहे.

—————

/ सुनीता

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.