Rang Panchami 2025 Wishes In Hindi: हिन्दू धर्म में रंग पंचमी होली के पांचवें दिन मनाया जाने वाला एक खास पर्व है. पंचांग के अनुसार, इसे हर साल चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि पर मनाया जाता है. इस साल चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि की शुरुआत 18 मार्च 2025 दिन बुधवार को रात 10:09 मिनट शुरू होकर 20 मार्च 2025 दिन गुरुवार को रात को 12:36 मिनट पर समाप्त हो रही है. जिस वजह से इस साल रंग पंचमी 19 मार्च को मनाई जाएगी. पौराणिक मान्यता अनुसार, रंग पंचमी के दिन भगवान कृष्ण ने राधा रानी से प्रेम का इजहार किया था. इसलिए हर साल इस दिन को श्रीकृष्ण और राधा के प्रेम की याद में भी मनाया जाता है. वहीं एक अन्य मान्यता अनुसार, इस दिन के दिन भगवान शिव ने तांडव किया था. इस तांडव से निकली हुई ऊर्जा को शांत करने के लिए देवताओं ने रंगों का इस्तेमाल किया था. जिस वजह से इस दिन को कुछ जगहों पर देव होली के नाम से भी मनाया जाता है. इस दिन, लोग रंग और गुलाल एक दूसरे को लगाने के साथ ही शुभकामनाएं भी देते हैं. ऐसे में अगर आप भी कल अपनों को रंग पंचमी की शुभकामनाएं देना चाहते है, तो आप यहां दिए गए मैसेज को भेजकर दे सकते हैं.
रंग पंचमी 2025 विशेज इन हिंदी (Rang Panchami 2025 Wishes in Hindi)1-रंगों की फुहारों से भरा हो जीवन,
खुशियों की बहार हो हर पल
देव होली की शुभकामनाएं
2-रंग पंचमी जैसे इन्द्रधनुष का प्यार,
चारों तरफ है रंगों की बौछर.
शुभकामनाएं हैं तुम्हें हमारी,
लो झेलो मेरी रंग भरी पिचकारी
हैप्पी रंग पंचमी 2025
3-आपको और आपके प्रियजनों को हंसी, मस्ती और रंगीन यादों से भरे दिन की शुभकामनाएं.
हैप्पी रंग पंचमी 2025
4-रंगों से खेले होली,
मन से भूलें सब गिले-शिकवे
आओ यारों फिर से हम एक संग हो खेले होली
रंग पंचमी का ढेरों बधाई
5- रंगो की बौछार से चेहरे पर मुस्कान आ जाती हैं,
रंगो की खूबियां हाल-ए-दिल बयां कर जाती हैं,
ये रंगो के त्योहार ही तो यादों का हिस्सा हैं,
जो हर साल बीते लम्हों को जवां कर जाती हैं।
हैप्पी रंगपंचमी
6-थोड़ा रंग अभी बाकी है
थोड़ी गुलाल अभी बाकी है
क्यों मायूस होते हो ज़िन्दगी के झमेलो से
रंगपंचमी की फुहार अभी बाकी है !!
हैप्पी रंगपंचमी
7-रंग पंचमी के पावन पर्व पर,
आपको और आपके परिवार को ढेरों खुशियां मिलें.
आपका परिवार रंगमय हो जाए।
हैप्पी रंगपंचमी
8-पिचकारी की धार,
गुलाल की बौछार,
अपनों का प्यार,
यही है यारों रंगपंचमी का त्योहार
हैप्पी रंगपंचमी
Credit: X
9-कोई ने मारी पिचकारी,
कोई ने लगाया गुलाल,
हरा पीला या लाल रंग,
जमकर मनाओ रंगो का त्योहार।
हैप्पी रंगपंचमी
10-रंग भरा पैगाम भेजा हैं तुम्हे,
इसे महज़ गुलाल ना समझना
ये रंग खुशियों को बयाँ करते हैं,
इन्हें दिल की गहराईयों से कुबूल करना.
Happy Rang Panchami
11-जीवन में हर एक कदम पर हैं अनेक रंग
हम सबके जीवन में मिलते हैं जो हर तरंग,
खुशियों से भर दे जो प्रेम के रंग,
वही तो है त्योहारों में लगा अपनों को पक्का रंग।
देव होली की शुभकामनाएं।
Happy Rang Panchami
12-सोचा किसी अपने को याद करे
अपने किसी ख़ास को याद करे किया है हमने फैसला
रंग पंचमी मुबारक कहने का दिल ने कहा क्यों ना आपसे शुरुआत करे
रंग पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं
13-रंग पंचमी के रंग आपके जीवन को खुशियों,समृद्धि और उत्साह से भर दें.
आपका दिन मंगलमय हो, आपको रंग पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं.
14-रंग रंगीन दिन
खुशियों की बहार,
रंग पंचमी के पावन अवसर पर
मिले आपको सबको प्यार।
Happy Rang Panchami 2025
15-गोकुल की गलियों में दौड़े किशन कन्हैया,
गोपियां हैं पीछे आगे किशन कन्हैया,
भर भर कर गुलाल मारे मोड़े कलाई,
वृन्दावन में रंग उड़े कैसे गोपी किशन की याद ना आये.
Happy Rang Panchami 2025
16- कोई ने मारी पिचकारी,
कोई ने लगाया गुलाल,
ये तो हैं रंगो का त्यौहार,
हरा पीला या लाल पर संदेश देता हैं बस खुशियों काजम कर मनाओ त्योहार रंगों का
Happy Rang Panchami 2025
DISCLAIMER
यहां मुहैया कराई गई सूचना अलग-अलग माध्यमों पर आधारित है. हम यहां किसी भी जानकारी की सटीकता की गारंटी नहीं लेते. हमारा एकमात्र उद्देश्य आप तक सूचना पहुंचाना है. Indiatimes इसकी पुष्टि नहीं करता है.
(इंडिया टाइम्स हिन्दी की ऐसी और स्टोरीज़ के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं)