Jokes: ब्वॉयफ्रेंड - तुम मुंह पर दुपट्टा क्यों नहीं बांधती? गर्लफ्रेंड - फिर तुम्हें पता कैसे चलेगा कि... पढ़ें मजेदार जोक्स
Varsha Saini March 19, 2025 05:45 PM

Joke 1:

लड़की- भैया मुझे चप्पल लेनी है.
दुकानदार- ये देखो बहन जी नया डिजाइन.
लड़की- और दिखाओ ये नहीं और दिखाओ.
दुकानदार- बहन जी, अब तो सारी चप्पल दिखा दीं अब तो कोई नहीं बची.
लड़की- अरे भैया वो एक और डिब्बा रखा है ना. 
दुकानदार- रहम करो बहन जी वो मेरा लंच का डिब्बा है.

Joke 2:

शक्की पत्नी का शक दूर करने के लिए पति ने दाढ़ी रख ली, पूजा-पाठ करने लगा और गीता, रामायण भी पढ़ने लगा.
गरीबों की मदद करने लगा.
सारे ग़लत काम छोड़ दिये और प्रभु की भक्ति में लग गया.
अब पत्नी फ़ोन पर अपने पति के बारे में सहेली को बता रही थी-  कमीना, अब स्वर्ग की अप्सराओं के चक्कर में लगा हुआ है.

s

Joke 3:

गोलू ने एक लड़की से कहा- मैं तुमसे शादी करना चाहता हूं.
लड़की- पर मैं तुमसे बड़ी हूं
पूरे एक साल बड़ी हूं.
पप्पू- कोई बात नहीं.
मैं एक साल बाद शादी कर लूंगा.

Joke 4:

पत्नी - यह कौन सा कानून है कि 
तुम्हें मैं ही खाना पका कर दूं...? 
.
.
पति - यह पूरी दुनिया का कानून है कि
कैदी को खाना सरकार ही देती है...!

s

Joke 5:

ब्वॉयफ्रेंड - तुम मुंह पर दुपट्टा क्यों नहीं बांधती? 
.
.
.
गर्लफ्रेंड - फिर तुम्हें पता कैसे चलेगा कि 
मैं मुंह फुला कर बैठी हूं...!
.
ब्वॉयफ्रेंड बात सुनकर हैरान

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.