इंटरनेट डेस्क। आईपीएल का 18वां सीजन शुरू होने में अब गिनती के दिन बचे है। ऐसे में तैयारियां लगभग पूरी है। जहां आईपीएल में खिलाड़ियों पर खूब पैसा बरस रहा हैं तो आज हम यह भी जानेंगे की मैच के दौरान अंपायरों को अंपायरिंग के लिए कितने पैसे मिलते होंगे? क्यों कि वो भी मैच का एक अहम हिस्सा होते है।
अंपायरों को कितनी सैलरी मिलती है?
जानकारी के अनुसार आईपीएल में सभी अंपायरों की सैलरी समान नहीं होती। उनकी सैलेरी इस बात पर निर्भर करती है कि अंपायर के पास कितना अनुभव है, मैच नॉकआउट या लीग स्टेज का है। नए और पुराने अंपायरों की सैलरी में भी बहुत बड़ा अंतर होता है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार अनुभवी अंपायर को प्रत्येक मैच के लिए 1,98,000 रुपये की तंख्वाह मिलती है।
कम अनुभवी अंपायरों को प्रत्येक मैच के लिए 59,000 रुपये मिलते हैं। वहीं प्लेऑफ मैचों के दौरान अंपायरों को बोनस भी मिलता है। कुछ ज्यादा अनुभवी अंपयरों को 73000 रुपए तक भी मिलते है।
pc- inkhabar.com