IPL 2025: 18वें सीजन में ये पांच टीमें उतरेगी नए कप्तानों के साथ मैदान में
Shiv March 19, 2025 06:15 PM

इंटरनेट डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही हैं। पहला मैच कलकता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। सभी टीमें फिलहाल अपने-अपने घरेलू मैदान पर ट्रेनिंग कैंप चला रही हैं। ज्यादातर विदेशी खिलाड़ी भी टीमों से जुड़ चुके हैं। इस सीजन की शुरुआत से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन हुआ था। जिसमें कई टीमों ने अपने खिलाड़ियों को बदला है। ऐसे में कई टीमों को नए कप्तान भी मिल गए है। वैसे इस बार पांच टीमों ने अपने कप्तान को बदला है।

ये हैं नए पांच कप्तान
वैसे इस सीजन आईपीएल की पांच टीमों को नए कप्तान मिले हैं। दिल्ली कैपिटल्स ने अक्षर पटेल को अपना कप्तान बनाया है। केकेआर ने अजिंक्य रहाणे को आरसीबी ने रजत पाटीदार को पंजाब ने श्रेयस अय्यर और लखनऊ ने ऋषभ पंत को जिम्मेदारी सौंपी हैं।

ये कप्तान रहेंगे बरकरार
इस बार 10 में से 5 टीमों ने अपने कप्तान को बरकरार रखा है। गुजरात टाइटन्स ने शुभमन गिल, चेन्नई सुपर किंग्स ने ऋतुराज गायकवाड़, मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पंड्या, राजस्थान रॉयल्स ने संजू सैमसन और सनराइजर्स हैदराबाद ने पैट कमिंस को ही टीम की कमान दी हुई है। 

PC- ndtv sports
 

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.