कांग्रेस ने मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं में भरा जाेश
Udaipur Kiran Hindi March 20, 2025 12:42 AM

जयपुर, 19 मार्च . राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने संगठन सुधार करने और सोये कार्यकर्ताओं में जोश जगाने के लिए विधानसभा वार प्रभारी नियुक्त कर दिए गए हैं. प्रभारी विधानसभा वार मीटिंग लेंगे जिसकी शुरुआत मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र सांगानेर से हुई . जहां सांगानेर के प्रभारी शिशुपाल सिंह ने सांगानेर व मानसरोवर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों की मीटिंग ली, जिसमें पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास , जिला अध्यक्ष आर आर तिवाड़ी , प्रत्याशी पुष्पेंद्र भारद्वाज सहित सैकड़ों कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी मौजूद थे.

पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि पूरे प्रदेश की जनता एक साल में ही इस पर्ची सरकार से त्रस्त हो चुकी है और मुख्यमंत्री न जाने कहां व्यस्त हैं . कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आर आर तिवाड़ी ने कहा कि सरकार के ही लोग अपराधियों के साथ मिले हुए हैं तो ऐसे में राजस्थान से अपराध कैसे कम होंगे. जनता आज अशोक गहलोत जैसे मुख्यमंत्री को याद करती है . सांगानेर से कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पेंद्र भारद्वाज ने कहा कि आज सांगानेर इस बात की सजा भुगत रहा है कि यहां के लोगों ने विधायक चुनकर राजस्थान को मुख्यमंत्री दिया है आज पूरे प्रदेश में सांगानेर में चोरी लूटपाट डकैती , बलात्कार , ज़मीनों पर कब्जे जैसे काम सबसे ज्यादा हो रहे हैं . मुख्यमंत्री के चहेते सांगानेर में आए दिन गरीबों की जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं . अपराधियों के हौसले बुलंद हैं , विकास के नाम पर सांगानेर में एक रुपये का काम मुख्यमंत्री ने नहीं करवाया है . अगर सरकार ने प्रदेश में बढ़ते अपराधों पर रोक नहीं लगाई तो कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करने पड़ेंगे . मानसरोवर ब्लॉक अध्यक्ष रतन लाल सैनी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं सांगानेर ब्लॉक अध्यक्ष राजीव चौधरी ने सभी का धन्यवाद व्यक्त किया. इस दौरान सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे .

—————

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.