जांजगीर-चांपा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, जुआ खेलते आठ जुआरी गिरफ्तार
Udaipur Kiran Hindi March 20, 2025 04:42 AM

जांजगीर चांपा, 19 मार्च (हि .स.). पुलिस ने थाना चांपा क्षेत्र में जुआ खेलने वाले 8 आरोपितों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से 52 पत्ती तास, नगदी रकम 57 हजार 190 रुपये बरामद किया है.

पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के दिशा निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्गदर्शन पर क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए जांजगीर पुलिस द्वारा सख्त कदम उठाए जा रहे हैं.

मुखबिर सूचना के आधार पर थाना चांपा पुलिस टीम ने रेड कार्यवाही की और आठ आरोपियों को जुआ खेलते हुए पाया. आरोपितों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत कार्यवाही की गई है.

गिरफ्तार आरोपितों में चंद्रकांत देवांगन, योगेश यादव, रवि नागरची,अमित शर्मा, यश उर्फ योगेश वासवानी, धनराज श्रीवास, रवि यादव, रोहित सोनी का नाम शाम‍िल है. इस कार्रवाई में निरीक्षक जय प्रकाश गुप्ता, प्रधान आरक्षक प्रकाश राठौर, वीरेंद्र टंडन, नरसिंह बर्मन, आरक्षक वीरेश सिंह, रूपनारायण बरेठ, पदम् राज सिंह, दीपक राठौर, भूपेंद्र गोस्वामी और थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा.

/ हरीश तिवारी

—————

/ हरीश तिवारी

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.