परिषदीय एग्जाम में पीएम और सीएम के बैनर से बनवा डाला बाथरूम
Udaipur Kiran Hindi March 20, 2025 04:42 AM

एग्जाम संपन्न होने के बाद भी नहीं हटा बाथरूमहमीरपुर, 19 मार्च . हमीरपुर जिले में एक इंटरकालेज में अंधेरगर्दी का बड़ा मामला सामने आया है. यहां विद्यालय के मैदान में परिषदीय एग्जाम के दौरान पीएम और सीएम के बैनर से एक बाथरूम अस्थाई रूप से बनवा डाला गया जिसे लेकर छात्र हैरान है. बुधवार को इस मामले को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक ने जांच कराने के निर्देश दिए है.

अभी हाल में ही मा.शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर हमीरपुर जिले के राठ कस्बे में जीआरवी इंटरकालेज में बड़ी लापरवाही की गई है. बोर्ड की परीक्षा को लेकर देश के पीएम नरेन्द्र मोदी ने परीक्षार्थियों को एग्जाम से सम्बन्धित टिप्स दिए थे. शिक्षा विभाग ने एग्जाम के लिए सभी विद्यालयों के छात्र और छात्राओं से उनके प्रश्न आनलाइन भेजे थे. बोर्ड परीक्षा की गाइड लाइन के अनुसार एग्जाम के दौरान परीक्षार्थियों के लिए अस्थाई रूप से बाथरूम बनवाने के निर्देश विद्यालय को दिए गए थे. लेकिन यहां जीआरवी इंटरकालेज के जिम्मेदार लोगों ने विद्यालय के मैदान में पीएम नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के बैनर से ही बाथरूम बनवा दिया. जिसे लेकर विद्यालय के छात्र और टीचर हैरान है.

एग्जाम संपन्न होने के बाद भी नहीं हटा बाथरूमजीआरवी इंटरकालेज के एक रिटायर्ड टीचर ने बताया कि एग्जाम सम्पन्न होने के बाद होली त्योहार पर कालेज कई दिनों तक अवकाश पर बंद रहा. पिछले दिनों विद्यालय खुलने पर छात्र जब पहुंचे तो पीएम और सीएम के बैनर से बना बाथरूम देख दंग रह गए. विद्यालय के केन्द्र व्यवस्थापक और प्रधानाचार्य की इस लापरवाही को लेकर टीचर भी हैरान है.

डीआईओएस ने मामले की जांच कराने के दिए निर्देशयहां के डीआईओएस (जिला विद्यालय निरीक्षक) महेश गुप्ता ने बताया कि जीआरवी इंटरकालेज के मैदान में पीएम और सीएम के बैनर से बाथरूम बनवाकर विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बड़ी लापरवाही की है. बताया कि यह मामला संज्ञान में है और प्रकरण की जांच कराई जाएगी. बताया कि विद्यालय के मैदान में बने बाथरूम को तत्काल हटवाया जाएगा.

—————

/ पंकज मिश्रा

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.