बुरहानपुरः आपत्तिजनक पोस्ट से शहर में तनाव, सैकड़ों लोग पहुंचे थाने
Udaipur Kiran Hindi March 20, 2025 04:42 AM

बुरहानपुर, 19 मार्च . मध्य प्रदेश के बुरहानपुर शहर में मंगलवार रात सोशल मीडिया पर की गई आपत्तिजनक पोस्ट के बाद धर्म विशेष के लोग भड़क गए और सैकड़ों की संख्या में कोतवाली पहुंच गए. जिससे शहर की शांति भंग होने का खतरा पैदा हो गया था. सूचना पाकर कलेक्टर हर्ष सिंह और एसपी देवेंद्र पाटीदार भी मौके पर पहुंच गए थे. उन्होंने लोगों को समझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन वे मानने तैयार नहीं थे. इसके चलते पुलिस को हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ना पड़ा. पुलिस ने आनन फानन में पोस्ट करने वाले युवक को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ केस दर्ज किया. तब जाकर मामला शांत हो पाया. बुधवार को भी दिन भी शहर के प्रमुख चौराहों और संवेदनशील क्षेत्रों में भारी पुलिस बल तैनात रहा. इसके चलते शहर की शांति भंग होने से बच गई.

कोतवाली थाना पुलिस के अनुसार, लोहारमंडी के उवेश हुसैन 21 वर्ष ने शिकायत दर्ज कराई थी कि बाई साहब की हवेली के पास रहने वाले देवेश दलाल ने इंस्टाग्राम पर धर्म को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इससे उसकी और समाज के अन्य लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई थीं. पुलिस ने देवेश को रात में ही गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार ने एडवाइजरी जारी कर नागरिकों से कहा है कि वे सोशल मीडिया पर न तो आपत्तिजनक पोस्ट करें और न ही उसे फारवर्ड करें. इस तरह की पोस्ट नजर में आती है तो अपने नजदीकी थाने में सूचना दें. पुलिस नियमानुसार उचित कार्रवाई करेगी.

तोमर

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.