गिरावट के दौर के बाद टाटा पावर अब अपना पावर दिखा रहा है,चार्ट पर ट्रेंड बदल रहा है, मिल सकते हैं बड़े टारगेट
et March 20, 2025 03:42 PM
शेयर मार्केट में इस सप्ताह अच्छी तेज़ी देखी जा रही है. मार्केट ने निचले लेवल से सपोर्ट लेकर अच्छी बढ़त दिखाई है. निफ्टी अब तक 3 दिनों में लगभग 600 अंकों की बढ़त देख चुका है. इस रिकवरी फेज़ में कुछ बड़े स्टॉक भी अच्छे स्पॉट पर पहुंच गए हैं और चार्ट पर मज़बूत नज़र आ रहे हैं. टाटा पावर एक ऐसा ही स्टॉक है जिसमें लगातार गिरावट के बाद अब तेज़ी आती दिख रही है. Tata Power Company Ltd के शेयर बुधवार को 2.35% की तेज़ी के साथ 371.25 रुपए के लेवल पर बंद हुआ. इस कंपनी का मार्केट कैप 1.19 लाख करोड़ रुपए है. टाटा पावर के शेयर प्राइस मंगलवार और बुधवार लगातार दो दिन अच्छी बढ़त में दिखे हैं. इस दौरान डेली चार्ट पर दो बैक टू बैक बुलिश कैंडल बनी हैं और इस दौरान स्टॉक में अच्छा वॉल्यूम आया है. साथ ही मोमेंटम इंडिकेटर रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स याने आरएसआई भी 60 से ऊपर है जो बता रहा है कि स्टॉक में जान आ रही है. इस तरह टाटा पावर के लिए चार्ट पर अब स्ट्रक्चर बदल रहा है. लगातार गिरावट से स्टॉक का प्राइस सभी प्रमुख मूविंग एवरेज से नीचे आ गया था, लेकिन अब पिछले दो दिन की तेज़ी से टाटा पावर ने 50डीईएमए का लेवल क्रॉस करके क्लोज़िंग दी है, जो पॉज़िटिव संकेत है. स्टॉक के लिए 50 डीईएमए के नीचे ही सपोर्ट लेवल है.अब टाटा पावर के लिए 362 रुपए तक सपोर्ट ज़ोन है, जहां से उसमें खरीदारी आ सकती है. ऊपर के लेवल देखें तो 390 रुपए के लेवल के आसपास 200डीईएमए है, जो इसका रजिसटेंस लेवल हो सकता है.मौजूदा चार्ट स्ट्रक्चर के अनुसार टाटा मोटर्स में 390 रुपए के टारगेट मिल सकते हैं और इसका स्टॉप लॉस 362 रुपए के नीचे रखा जा सकता है. Tata Power के शेयर प्राइस में लगातार गिरावट हुई है और फरवरी 2025 के मध्य में यह स्टॉक अपने 52 वीक लो लेवल 326 रुपए तक पहुंच गया था. वहां से स्टॉक में खरेदारी आई है. बुधवार की क्लोज़िंग के बाद स्टॉक में एक रेंज ब्रेकआउट भी हुआ है. याने स्टॉक ने जनवरी 2025 से अब तक की अपनी ऊपरी रेंज को ब्रेक किया है, जो इस बात का संकेत है कि स्टॉक अब ऊपर जा सकता है. पिछले एक माह में स्टॉक का रिटर्न फ्लैट टू पॉज़िटिव है, लेकिन पिछले छह माह में यह 16% के नेगेटिव रिटर्न में है.
© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.