IRCTC Special Jain Yatra Tour Package: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन टूरिस्टों के लिए विभिन्न धार्मिक यात्रा टूर पैकेज पेश करता रहता है. इन टूर पैकेजों के जरिए श्रद्धालु सस्ते में और सुविधा के साथ भिन्न-भिन्न तीर्थों के दर्शन करते हैं. इसके साथ ही धार्मिक टूरिज्म को भी बढ़ावा मिलता है. अब IRCTC श्रद्धालुओं के लिए स्पेशल जैन यात्रा टूर पैकेज लेकर आया है. इस टूर पैकेज के जरिए आप भारत के प्रतिष्ठित जैन तीर्थ स्थलों के दर्शन कर सकते हैं. आइए IRCTC के इस टूर पैकेज के बारे में विस्तार से जानते हैं.
इस टूर पैकेज की यात्रा भारत गौरव AC टूरिस्ट ट्रेन के जरिए होगी. जैन यात्रा टूर पैकेज की शुरुआत सोमवार, 31 मार्च 2025 से होगी. ट्रेन बांद्रा टर्मिनस से रवाना होगी. आईआरसीटीसी का यह टूर पैकेज आठ रात और नौ दिनों का है. IRCTC जैन यात्रा टूर पैकेज 4,500 किमी के मार्ग को कवर करेगा.
इस टूर पैकेज में श्रद्धालु पावापुरी, कुंडलपुर, गुनियाजी, लाछुआर, राजगीर, पारसनाथ, रुजुवालिका और सम्मेद शिखरजी सहित प्रतिष्ठित जैन तीर्थ स्थलों के दर्शन करेंगे. इस टूर पैकेज में बोरीवली, वापी, वलसाड, भेस्तान (सूरत), भुसावल, इटारसी, जबलपुर और सतना जैसे प्रमुख स्टेशनों पर श्रद्धालुओं के चढ़ने और उतरने की सुविधा होगी. यह यात्रा श्रद्धालुओं को न केवल एक पवित्र तीर्थयात्रा बल्कि आरामदायक यात्रा का अनुभव देगी.
यात्री वातानुकूलित 3AC कोच में यात्रा करेंगे. इस टूर पैकेज के बारे में ज्यादा जानकारी श्रद्धालु आईआरसीटीसी के जरिए जान सकते हैं. श्रद्धालु आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए टूर पैकेज की बुकिंग कर सकते हैं. IRCTC के इस टूर पैकेज में प्रति व्यक्ति किराया 24,930 रुपए है. टूर पैकेज में श्रद्धालुओं का रहना और खाना फ्री है. इस टूर पैकेज में श्रद्धालुओं के लिए जैन-स्पेशल मेनू होगा. इसके अलावा श्रद्धालुओं को ट्रैवल इंश्योरेंस की सुविधा भी दी जाएगी. इस टूर पैकेज में सीटें फर्स्ट कम फर्स्ट सर्व यानी जो पहले बुक कर लेगा वो जा सकता है, इस आधार पर होगी. IRCTC के इस टूर पैकेज के बारे में ज्यादा जानकारी श्रद्धालु हेल्पलाइन नंबर 8287931886 पर संपर्क कर ले सकते हैं.