IPL 2025: हार्दिक पांड्या नहीं खेलेंगे मुंबई के लिए आईपीएल का....खुद ने किया दूसरे कप्तान के नाम का ऐलान
Shiv March 20, 2025 06:15 PM

इंटरनेट डेस्क। आईपीएल का पहला मुकाबला 22 मार्च से को होने जा रहा है। जबकि दूसरा मुकाबला 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच होगा। यह मुकाबला चेन्नई में खेला जाएगा। लेकिन इस मैच से पहने मुबंई के लिए खबर अच्छी नहीं है। कारण यह हैं कि इस मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या नहीं खेलेंगे, क्योंकि उन पर एक मैच का बैन लगा है।

ऐसे में उनकी गैरमौजूदगी में टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे। बता दें कि इस मुकाबले में जसप्रीत बुमराह भी नजर नहीं आएंगे। फैंस के मन में यह उत्सुकता थी कि हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी में टीम की कमान कौन संभालेगा। ऐेसे में खुद पांड्या ने ही यादव के नाम का ऐलान किया।

बता दें कि हार्दिक पांड्या पर स्लो ओवर रेट के चलते एक मैच का बैन लगा हुआ है। दरअसल, आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ उन्होंने तीसरी बार ओवर रेट की गलती की थी, जिसके चलते उन पर 30 लाख रुपए का जुर्माना और एक मैच का बैन लगाया गया था। हालांकि वो 2024 आईपीएल मुंबई के लिए आखिरी मैच था। ऐसे में अब ये बेन 2025 में लगा है।

pc- news18

 

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.