नारनाैल, 20 मार्च . जिला में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के कुल 1222 लाभार्थी हैं. इनमें से गुरूवार को 350 लाभार्थियों के खाते में प्रथम किस्त डाल दी गई है, शेष लाभार्थियों की राशि जारी की जा रही है. उपायुक्त डा. विवेक भारती गुरुवार को लघु सचिवालय सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के मद्देनजर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा जारी पात्र लाभार्थियों की सूची अनुसार आर्थिक सहायता की पहली किश्त जारी कार्यक्रम से जुड़ने उपरांत सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे.
उन्होंने बताया कि मकान के लिए लाभार्थी को तीन किस्तों में एक लाख 38 हजार रुपये की राशि मिलेगी. पहली किस्त में 45 हजार रूपये दूसरी किस्त में 60 हजार रुपये तथा तीसरी किस्त में 33 हजार रुपये की राशि दी जाएगी. इसके अलावा मनरेगा स्कीम के तहत लाभार्थी को 90 दिन की मजदूरी दी जाती है जिससे उसे आर्थिक मदद के लिए 33 हजार छह सौ 60 रुपये की राशि मिलती है. उपायुक्त ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत नए लाभार्थिंयों की चयन प्रकिया आरंभ हो गई है. उन्होंने बताया कि पात्र नागरिक इस योजना के लिए आवास प्लस एप पर स्वयं भी रजिस्ट्रेशन कर सकता है. जिला परिषद के सीईओ मनोज कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत नए पात्र प्रार्थियों का सर्वे भारत सरकार द्वारा जारी नई आवास प्लस एप के माध्यम से किया जाना है.
सर्वे के लिए इस जिला की सभी 343 पंचायतों के लिए सभी सर्वेयर के नाम अलॉट किए जा चुके हैं तथा जिले की समस्त पंचायतों में सर्वे का कार्य जारी है. इस संबंध में अन्य किसी जानकारी के लिए खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कार्यालय से जानकारी ले सकते हैं. इस मौके पर जिला परिषद के सीईओ मनोज कुमार, डीडीपीओ हरिप्रकाश बंसल, बीडीपीओ रेणुलता के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
/ श्याम सुंदर शुक्ला