पलवल, 20 मार्च . जिला उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला सचिवालय के द्वितीय तल पर स्थित सभागार में लेबर एक्ट के तहत गठित कमेटी की बैठक ली.
बैठक में उपायुक्त ने श्रम विभाग से जुड़े अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिला में कहीं भी बाल श्रम को पनपने नहीं दिया जाए. जहां भी नियमों की अवहेलना हो रही हो तो उस पर तुरंत कार्यवाही करते हुए मौके पर जाकर बाल श्रमिकों को मुक्त करवाने की दिशा में कार्य किया जाए.
बैठक में उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिला में ईंट-भट्टों, कारखानों और ढाबों पर निरंतर निगरानी की जाए. वहीं लेबर एक्ट के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाए जाएं, ताकि शहरी व ग्रामीण आंचल में अधिक से अधिक लोग इस बारे जागरूक हो सकें.
इसके अलावा ईंट-भट्टों, कारखानों और ढाबों पर कार्य कर रहे मजदूर तबके के लोगों को लेबर एक्ट और पॉक्सो एक्ट के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया जाए. उन्होंने अधिकारियों से श्रम एक्ट के तहत अब तक की गई कार्यवाही के बारे में भी समीक्षा की. इस बैठक में सहायक श्रम आयुक्त जी.डी. कादियान, श्रम निरीक्षक महेश कुमार, श्रम निरीक्षक सुरेंद्र आदि मौजूद रहे.
/ गुरुदत्त गर्ग