रेप करने वाले ड्राइवर ने पांच थाने क्रॉस किये, सात पुलिसकर्मी सस्पेंड
Tarunmitra March 21, 2025 05:42 AM

लखनऊ। बनारस से इंटरव्यू देकर लौट रही महिला की बुधवार मलिहाबाद इलाके में हत्या कर दी गई। बनारस में फाइनेंस कंपनी में इंटरव्यू देकर चिनहट इलाके में रहने वाले अपने भाई के घर जा रही थी। आलमबाग बस स्टैंड से ऑटो में चिनहट आने के लिए बैठी। ऑटो ड्राइवर उसे किडनैप कर लिया। महिला को रॉन्ग रूट पर लगभग 35 किलोमीटर दूर ले गया। इस दौरान उसने आलमबाग, पारा, ठाकुरगंज, दुबग्गा, काकोरी थाने की सीमा पार की और मलिहाबाद पहुंचा। मलिहाबाद में उसने महिला से लूटपाट की,कथित तौर पर रेप किया और फिर गला घोंटकर हत्या कर दी। मलिहाबाद में हुई इस घटना के बाद मलिहाबाद पुलिस की मुस्तैदी पर भी सवाल उठा लाजमी हैं।

गुरूवार इस मामले में आलमबाग इंस्पेक्टर समेत सात पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। इनमें थाना प्रभारी आलमबाग,चौकी प्रभारी आलमबाग बस स्टैंड, रात्रि अधिकारी आलमबाग, बस स्टैंड ड्यूटी पर तैनात दो पुलिसकर्मी, पीआरवी कमांडर, कॉन्स्टेबल सहित कुल सात पुलिसकर्मी शामिल हैं। दरअसल,महिला वाराणसी में एक प्राइवेट कंपनी में इंटरव्यू देकर रोडवेज बस से लखनऊ आई थी। फिर रात में करीब ढाई बजे आलमबाग से ऑटो पर बैठकर भाई के घर चिनहट जा रही थी। इस बीच उसने घर वालों को अपने आने की सूचना देने के साथ अपनी लाइव लोकेशन भी भेज दी। अभी तक की जांच में सामने आया है कि ऑटो ड्राइवर ने अपने साथियों के साथ महिला को आधीरात को किडनैप किया। फिर उसे मलिहाबाद की तरफ ले गया। यहां हत्यारों ने सुनसान इलाके में उसको लूट कर मार डाला। मृत महिला के भाई ने बताया कि रात ढाई बजे पत्नी ने फोन किया तो बहन कुछ देर में पहुंचने की बात कही। इस पर भाई ने फोन ऑटो ड्राइवर को देने के लिए कहा,इसपर ऑटो ड्राइवर ने कहा कि मेट्रो का काम चल रहा इसलिए घूम कर आने की बात कही। भाई ने बहन से लोकेशन भेजने को कहा। बहन की लाइव लोकेशन चेक किया तो मलिहाबाद के नया खेड़ा गांव के पास दिखी। फोन करके पूछा तो वह बोली भाई कुछ गड़बड़ है। इतना कहते ही तेज से चीखी और फोन कट गया। भाई ने बताया कि इसके बाद तीन बार मैंने फोन किया, लेकिन नहीं उठा, बाद में बंद हो गया। अनहोनी की आशंका पर 112 पर फोन कर घटना की सूचना दी। जिसके बाद आलमबाग थाना और मलीहाबाद पुलिस ने फोन कर संपर्क किया।आलमबाग बस स्टॉप पर पहुंचा। तलाश चल रही रही थी कि साढ़े तीन बजे मलीहाबाद में शव मिलने की सूचना मिली। बहन के शरीर पर कपड़े नहीं थे। गर्दन और चेहरे पर चोट के निशान थे। उसका मोबाइल, सोने की बाली और गले के जेवर के साथ पायल भी गायब थी।

बिना नंबर प्लेट की ऑटो से घटना को दिया अंजाम

मलिहाबाद के मोहम्मद नगर तालुकेदारी बंडा खेड़ा गांव के साधन सहकारी समिति के सामने 100 मीटर दूर आम के बाग में बुधवार तड़के 3.35 बजे महिला का शव मिला। हमिरापुर निवासी किसान इशरत के बाग में मिले शव की शिनाख्त हुई। जिसे आलमबाग बस स्टॉप से बिना नंबर की ऑटो चलाने वाले युवक ने अगवा कर लूटपाट कर रेप किया। विरोध करने पर गला घोंटकर मार डाला। पुलिस सूत्रों के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज में महिला बस स्टॉप से निकलते हुए दिखी है। ऑटो में नंबर प्लेट नहीं थी। ऑटो ड्राइवर उसे चिनहट की तरफ न ले जाकर दुबग्गा बाईपास की तरफ ले जाते हुए दिखा है। यहां से काकोरी होते हुए 35 किलोमीटर की दूरी तय कर मलिहाबाद पहुंचा। मुख्य मार्ग से 500 मीटर दूर कच्चे रास्ते से आम के बाग में ले जाकर घटना को अंजाम दिया। जांच में यह भी सामने आया है कि ऑटो में सवारी बनकर उसके दो अन्य साथी बैठे थे। जिन्होंने घटना में उसका साथ दिया है।

सीसीटीवी में कैद हुआ ऑटो ड्राइवर,रेप और मर्डर के बाद हॉस्पिटल गया

महिला को किडनैप कर रेप और मर्डर करने वाले ऑटो ड्राइवर सहित महिला का सीसीटीवी सामने आया है। महिला आलमबाग बस स्टैंड पर रात 1.26 मिनट पर कैमरे में कैद हुई है। जबकि ऑटो ड्राइवर कसमंडी पुलिस चौकी से 500 मीटर दूर लगे कैमरे में कैद हुआ है। इस दौरान ऑटो ड्राइवर प्राइवेट हॉस्पिटल के सामने से रात में 2 बजकर 7 मिनट पर मलिहाबाद जाते हुए दिखाई दे रहा है। इस वक्त ऑटो की स्पीड काफी तेज थी। इसके बाद बाग में रेप और मर्डर के बाद वह रात में 3 बजकर 24 मिनट पर फिर उसी रास्ते से लौटता नजर आ रहा है। हॉस्पिटल में लगे कैमरे को देख वह तेजी से ऑटो लेकर भागता कैमरे में कैद हो गया है। वारदात को अंजाम देने के लिए ऑटो ड्राइवर ने सुनसान रास्ता चुना। वह हाईवे से बचते हुए कसमंडी चौकी के पास से निकला, क्योंकि यह इलाका सुनसान रहता है। हाईवे के मुकाबले कसमंडी चौकी के रास्ते से घटनास्थल तक पहुंचना आसान भी है। मलिहाबाद के इंस्पेक्टर बैजनाथ सिंह ने बताया कि आरोपी ऑटो के साथ कई जगह सीसीटीवी में कैद हुआ है। फुटेज के आधार पर उसकी तलाश की जा रही है।

पुलिस जल्दी करेगी खुलासा

डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव का कहना है कि घर वालों ने रात 3 बजे महिला के किडनैप होने की सूचना 112 पर दी। इसके बाद आलमबाग और मलीहाबाद पुलिस ने सर्च अभियान शुरू कर दिया। सुबह 5 बजे मोहम्मद नगर तालुकेदारी के पास आम के बाग में महिला का शव मिला। शव पेट के बल पड़ा था। पुलिस ने मौके पर फोरेंसिक टीम की मदद से सबूत इकट्ठा कर जांच शुरू कर दी है। क्राइम ब्रांच के साथ थाना पुलिस की टीम को लगाया गया है। जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा।

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.