खेल डेस्क। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स की गिनती भी आईपीएल के सबसे सफल क्रिकेटरों में होती है। आरसीबी के इस पूर्व क्रिकेटर ने आईपीएल में कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की है। एबी डिविलियस के नाम फील्डिंग में एक रिकॉर्ड दर्ज है, जो नौ सालों में नहीं टूटा है।
इस क्रिकेटर के नाम आईपीएल के एक संस्करण में सर्वाधिक कैच लेने का रिकॉर्ड दर्ज है, जिन्होंने ये उपलब्धि साल 2016 में हासिल थी। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज एबी डिविलियर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से आईपीएल के 2016 सीजन में 19 कैच लिए थे।
यह इंडियन प्रीमियर लीग के किसी एक सीजन में किसी भी फील्डर (विकेटकीपर नहीं) द्वारा पकड़े गए सर्वाधिक कैच हैं। अब ये देखने वाली बात होगी कि एबी डिविलियर्स का ये रिकॉर्ड आगामी संस्करण में टूटता है या नहीं। आईपीएल का आगामी संस्करण कल से शुरू होने जा रहा है। टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच कोलकाता में केकेआर और आरसीबी के बीच खेला जाएगा।
PC:wionews
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें