UP में तालिबानी सजा! चोरी के शक में दबंगों ने पहले खंभे से बांधकर की पिटाई., फिर प्राइवेट पार्ट में डाली मिर्च, ..
Newshimachali Hindi March 22, 2025 10:42 AM


उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. चोरी के आरोप में दबंगों ने एक नाबालिग को पहले तो जमकर लाठी-डंडे से पीटा. फिर उसे उठाकर कई बार पत्थर पर पटका.


जब दबंगों का इतने से भी मन नहीं भरा तो उन्होंने उसके प्राइवेट पार्ट में मिर्च डाल दी. इसके जब वह छटपटाने लगा तो उसे खंभे से बांधकर फिर पीटने लगे. इस दौरान आस-पास के लोग खड़े होकर वीडियो बनाते रहे. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ये मामला बीते 1 जनवरी को हलिया थाना क्षेत्र के बरढीहा कला के सरहरा गांव का है. जहां आरोपियों ने पिटाई के बाद नाबालिग को पुलिस को सौंप दिया. उधर, पुलिस ने 24 घंटे तक किशोर को थाने में बैठाए रखा. इस पर नाबालिग के गरीब पिता ने 2 बोरा धान बेचकर बेटे को थाने से छुड़ाया. फिलहाल, नाबालिग को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. हालांकि, इस घटना का वीडियो आज सामने आया है.



जानिए क्या है पूरा मामला?

वीडियो में देखा जा सकता है आरोपी को रस्सी से बांधकर पिटाई की जा रही है. जहां कुछ लोग उसकी पिटाई कर रहे हैं. चारों तरफ लोगों की भीड़ लगी हुई है. कुछ लोग मोबाइल से वीडियो बनाते दिखाई दे रहे हैं. कोई युवक को बचा नहीं रहा है. युवक अपनी जान की भीख मांग रहा है. उधर, पीड़ित नाबालिग के पिता का कहना है कि बीते 1 जनवरी को मेरा बेटा सुबह सो कर उठा था. तभी 8 बजे कोटेदार और ग्राम प्रधान पन्नालाल के बेटे कुछ लोगों के साथ आए और मेरे बेटे पर धान और कृषि यन्त्र की चोरी का आरोप लगाते हुए उसके हाथ बांधकर अपने साथ ले गए.

पिटाई के बाद नाबालिग को सौंपा

नाबालिग के पिता का कहना है कि उनका परिवार मेहनत मजदूरी कर परिवार चलाता है. जोकि, दबंग किस्म के हैं. हम लोग बेबस नजरों से बस दूर जाते बेटे को देखते रहे. वहां ले जाकर बेटे को लात और डंडे से जमकर पीटा. उसे उठाकर पत्थर पर पटका. जिसके बाद दबंगों ने बेटे को पुलिस के हवाले कर दिया.


© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.