इस दिग्गज Real Estate कंपनी ने बेंगलुरु में 10 एकड़ जमीन का किया अधिग्रहण, सोमवार को शेयर के भाव उछलेंगे?
et March 22, 2025 11:42 AM

नई दिल्ली: शुक्रवार को एक बार फिर से भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ कारोबार करके बंद हुआ है निफ़्टी 50 इंडेक्स 23350 लेवल पर क्लोज हुआ है इस हफ्ते में निफ्टी इंडेक्स कुल 4.6 फीसदी यानी 953 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार किया है. गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड ने दी बड़ी अपडेट इस बीच शुक्रवार को शेयर बाजार बंद होने के बाद रियल एस्टेट सेक्टर की दिग्गज कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड ने स्टॉक एक्सचेंज को बड़ी जानकारी दी है. दरअसल गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड कंपनी ने बताया है कि उन्होंने बेंगलुरु में येलहंका इलाके में करीब 10 एकड़ जमीन का एक्विजिशन या अधिग्रहण किया है कंपनी इस 10 एकड़ जमीन पर रेजिडेंशियल डेवलपमेंट करने वाली है. बड़ा रेवेन्यू जेनरेट होगागोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड कंपनी ने आगे जानकारी दिया कि इस 10 एकड़ जमीन पर बनने वाले रेजिडेंशियल डेवलपमेंट से उनकी कंपनी को करीब 2500 करोड़ रुपए की रेवेन्यू जेनरेट होगी.स्टॉक एक्सचेंज को दिए गए जानकारी के मुताबिक इस 10 एकड़ के जमीन पर 1.5 मिलियन वर्ग फीट कंपनी प्रीमियम रेजिडेंशियल डेवलपमेंट और हाई स्ट्रीट रिटेल बनाएगी जो की पूरी तरह से सेलेबल एरिया होगी. सोमवार को गोदरेज प्रॉपर्टीज शेयर में आयेगी तेजी?इस ऐलान के बाद माना जा रहा है कि आगामी सोमवार को गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड के शेयरों में बड़ा एक्शन देखने को मिल सकता है. बता दे कि इससे पहले शुक्रवार की आखिरी कारोबारी दिन में गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड कंपनी का शेयर 1.67 फ़ीसदी की तेजी के साथ हुआ है. गोदरेज समूह की रियल एस्टेट डेवलपमेंट ब्रांच गोदरेज प्रॉपर्टीज कंपनी के शेयर ने पिछले एक सप्ताह में 8 फीसदी रिटर्न और पिछले 1 महीने में 7 फ़ीसदी का मुनाफा बना कर दिया है. बेंगलुरु के रियल एस्टेट मार्केट पर कंपनी का फोकस!बता देंगे गोदरेज प्रॉपर्टीज कंपनी के पास बेंगलुरु में कई सारे प्रोजेक्ट मौजूद हैं जिसमें से ज्यादातर प्रोजेक्ट या तो पूरे हो चुके हैं या फिर वह इस समय अंडर कंस्ट्रक्शन में चल रहे हैं कंपनी बेंगलुरु में मिड प्रीमियम और एस्पिरेशनल लग्जरी सेगमेंट को फोकस में रख करके प्रोजेक्ट को पूरा कर रही है FY25 के बुकिंग गाइडेंस पर तेजी से बढ़ रही है कंपनीगोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 के दिसंबर तिमाही के नतीजे में जानकारी दिया था कि उनकी कंपनी वित्त वर्ष 2025 में करीब 27000 करोड़ रुपए की बुकिंग गाइडेंस को पार करने के रास्ते पर तेजी से आगे बढ़ रही है. (डिस्क्लेमर– ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)