Sachin Tendulkar: क्या आप जानते हैं बीसीसीआई सचिन तेंदुलकर को देता हैं कितनी पेंशन, जानकर उड़ जाएंगे आपके....
Rajasthankhabre Hindi March 22, 2025 04:42 PM

इंटरनेट डेस्क। सचिन तेंदुलकर को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिए हुए कॉफी समय हो गया है। वो अपने समय के ऐसे खिलाड़ी थे जिनके नाम से दूसरी टीमों के गेंदबाज कांपते थे। उनके योगदान को शब्दों में व्यक्त करना बेहद मुश्किल है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बीसीसीआई सचिन तेंदुलकर को हरमहीने कितनी पेंशन देती है?

async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-4280369221352232" crossorigin="anonymous" class="adsbygoogle" style="display:block" data-ad-client="ca-pub-4280369221352232" data-ad-slot="4163934813" data-ad-format="auto" data-full-width-responsive="true"

तो चले जातने हैं की भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड तेंदुलकर को कितनी पेंशन देता है। वैसे बोर्ड ने 2004 में एक पेंशन योजना शुरू की थी, जिसका उद्देश्य रिटायर होने के बाद क्रिकेटरों को वित्तीय सहायता प्रदान करना था। इस योजना के तहत पेंशन राशि खिलाड़ी के टेस्ट मैचों की संख्या पर आधारित थी। यानी, जितने ज्यादा टेस्ट मैच खेले होंगे, उतनी अधिक पेंशन मिलती है।

ऐसे में सचिन तेंदुलकर के बारे में यह कहा जाता है कि बीसीसीआई द्वारा हर महीने उन्हें 70,000 रुपये की पेंशन दी जाती है। यह पेंशन उनकी लंबी क्रिकेट यात्रा और योगदान के आधार पर तय की गई है।

pc-newindian.in

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.