Jokes: नेपाली नौकर : ओ शाब जी!! मोटर खराब हो गई।। साहब जी परेशान होकर कम्बख्त मोटर को भी सुबह ही खराब होना था। नौकरः क्या करूं शाब जी फैंक दें इशको क्या? पढ़ें आगे
Varsha Saini March 22, 2025 01:45 PM

Joke 1:

नेपाली नौकर : (सुबह सुबह)- ओ शाब जी!!
मोटर खराब हो गई।।
साहब जी बड़ा परेशान अब क्या करुं??
इस कम्बख्त मोटर को भी सुबह ही खराब
होना था।

नौकरः क्या करूं शाब जी फैंक दें इशको क्या?
साहब जी : पागल है क्या, करवाता हूं शाम तक ठीक.
नौकर : ठीक है शाब जी तो फिर आज
आलू में मोटर के बदले गोबी डाल देता
हूँ शाब जी …..
साहब : दे चप्पल…दे चप्पल

Joke 2:

सड़क के इस पार एक पंजाबी भाई की दुकान थी।
सडक के उस पार एक बनिये का नया स्टोर खुला
और साइन बोर्ड लगा कि मक्खन 100 रुपये !
.
अगले दिन पंजाबी भाई की दुकान पर साइन बोर्ड
था, मक्खन 90 रुपये !
.
उसके अगले दिन बनिए के साइन बोर्ड पर
मक्खन 80 रुपये !
.
इसी चक्कर की बिना पर और दो दिन बाद बनिए
के साइन बोर्ड पर मक्खन 60 रुपये टंगा था!
.
इस सिलसिले पर निगाह रखने वाले एक मित्र
तब पंजाबी भाई के पास पहुंचे और समझाया कि
भाई, ‘वो बनिया बड़ी पैसे वाली पार्टी है, वो घाटा
खाकर भी लंबे समय तक अपना मक्खन या माल
बेच सकते हैं। तुम उसके सामने ज्यादा समय तक
टिक नहीं पाओगे।
.
पंजाबी भाई ने मित्र को देखा, उसकी तरफ झुके
और राजदाराना लहजे में कहा – प्राजी,मैं ते
मक्खन बेचदा ही नहीं

h

Joke 3:


चुलबुल ने पूछा - कैसे हैं बाबाजी...? 
बाबाजी बोले- हम तो साधू हैं बेटा... हमारे 'राम' हमें जैसे रखते हैं, वैसे ही रहते हैं...! तुम तो सुखी हो ना बच्चा...? 
चुलबुल बोला- हम तो संसारी लोग हैं बाबाजी... हमारी 'सीता' हमें जैसे रखती है, हम वैसे ही रहते हैं...! 

Joke 4:

पत्नी : बाजार से, दूध का 1 पैकेट ले आओ। हां, अगर नींबू दिखें, तो 6 ले आना..। 
पति, 6 पैकट दूध ले आया.. 
पत्नी : 6 पैकेट दूध.. ? 
 पति : हां 6 पैकेट लाया हूं, क्योंकि बाजार में नींबू दिख गए थे..
अब बताओ पति कहां गलत है ? विश्वास न हो, तो दोबारा पढ लो..

y

Joke 5:

पति(पत्नि से):- आज़ मैंने *यूट्यूब से* ऑपरेशन करना सीख लिया है.... तेरे रिश्तेदारों को *हार्ट, किडनी, फेफड़े* का ऑपरेशन करना हो तो बताना..
पत्नि:- ये तो *बेहद ख़तरनाक प्रयोग* है जी... ऐसे कोई भी वीडियो देखकर कुछ नहीं आ जाता है...
पति:- तो फ़िर तू कुकिंग के वीडियो देख-देखकर ऐसे बेहद ख़तरनाक प्रयोग मुझपे क्यों करती है ?? 

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.