IPL 2025: सीजन के पहले ही मैच में बिगड़ेगा खेल, मंडरा रहा खतरनाक साया
Shiv March 22, 2025 03:15 PM

इंटरनेट डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का आगाज आज से होने जा रहा हैं। शुरुआती मैच कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम रॉयल चौलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होगा। लेकिन मैच पर खराब मौसम का साया मंडरा रहा है। पश्चिम बंगाल में कोलकाता के ईडन गार्डन्स में 22 मार्च, शनिवार को खेला जाने वाला यह मैच बारिश की भेंट चढ़ सकता है। भारतीय मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-4280369221352232" crossorigin="anonymous" class="adsbygoogle" style="display:block" data-ad-client="ca-pub-4280369221352232" data-ad-slot="4163934813" data-ad-format="auto" data-full-width-responsive="true"

मौसम विभाग ने अपने डेली बुलेटिन में कहा कि 22 मार्च को पश्चिम बंगाल के गंगा के तटीय इलाकों में तूफान, बिजली और तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।

मौसम विभाग ने कोलकाता के लिए आज का पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा कि शहर में आंधी-तूफान के साथ बारिश होने की संभावना है तथा न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 29 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

pc- zapcricket-com

 

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.