इंटरनेट डेस्क। आईपीएल 2025 की आज से शुरूआत होने जा रही हैं और इस आईपीएल में कई महारथी आपको खेलते दिखेंगे। हालांकि आज उन की खिलाड़ियों की बात करने जा रहे हैं जो खेल में तो महारथी हैं ही साथ ही अब उम्रदराज भी हो चुके है। हो सकता है की इन खिलाड़ियों में से कुछ अगले आईपीएल में आपको खेलते नजर ही नहीं आए। तो जानते हैं उपके बारे में।
async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-4280369221352232" crossorigin="anonymous" class="adsbygoogle" style="display:block" data-ad-client="ca-pub-4280369221352232" data-ad-slot="4163934813" data-ad-format="auto" data-full-width-responsive="true"एमएस धोनीः चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी 43 साल की उम्र में आईपीएल का 18वां सीजन खेलने उतरेंगे। उन्होंने आईपीएल में सीएसके की टीम को 10 बार फाइनल में पहुंचाया और 5 बार ट्रॉफी जीतने में कामयाबी दिलाई है। पिछले कुछ समय से धोनी के संन्यास को लेकर काफी चर्चा हो रही है।
फाफ डुप्लेसीः दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी फाफ डुप्लेसी इस बार नई टीम के लिए खेलते हुए दिखेंगे। उनकी उम्र भी 40 साल की हो चुकी हैं और शायद अगले आईपीएल में खेलते हुए नहीं दिखे।
रविंचद्रन अश्विनः चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वोल भारत के पूर्व स्पिनर अश्विन ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। हालांकि वह घरेलू और फ्रेंचाइजी क्रिकेट में खेलते हुए नजर आएंगे। उनकी उम्र भी 38 साल की हो चुकी है।
रोहित शर्माः मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले रोहित शर्मा लंबे समय से आईपीएल में बतौर बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। मुंबई इंडियंस को उन्होंने अपनी कप्तानी में पांच बार चैंपियन बनाया है। अब शायद 37वर्षीय ये खिलाड़ी आईपीएल को भी अलविदा कह सकता है।
PC- herzindagi.com