इंटरनेट डेस्क। फटाफट क्रिकेट का रोमांच आज से शुरू होने जा रहा है। जी हां इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का आगाज आज शाम से होगा। दस टीमें आज से खिताब के लिए जंग लड़ेगी। बता दें कि आज पहला मैच केकेआर और आरसीबी के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में 10 टीमें 65 दिनों तक देश के 13 शहरों में कुल 74 मैच खेलती नजर आएगी। टूर्नामेंट का फाइनल 25 मई को होगा। आईपीएल 2025 का आगाज कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डेंस स्टेडियम में होगा।
async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-4280369221352232" crossorigin="anonymous" class="adsbygoogle" style="display:block" data-ad-client="ca-pub-4280369221352232" data-ad-slot="4163934813" data-ad-format="auto" data-full-width-responsive="true"पहुंचेंगे कई स्टार
मीडिया रिपोटर्स की माने तो उद्घाटन समारोह में बॉलीवुड के सितारे अपना जलवा दिखाते नजर आएंगे। खबरों के अनुसार, उद्घाटन समारोह में गायिका श्रेया घोषाल, अभिनेत्री दिशा पटानी व पंजाबी पॉप गायक करण औजला प्रस्तुति देंगे। वहीं गायक अरिजीत, सिंह, अभिनेता वरुण धवन व अभिनेत्री श्रद्धा कपूर भी अपना जलवा दिखाते नजर आएंगे। कोलकाता टीम के मालिक शाहरुख खान कार्यक्रम का संचालन करेंगे।
इतने बजे शुरू होगा मैच
उद्घाटन मुकाबला शाम 7.30 बजे से गत चौंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेल जाएगा। आज के मैच में बारिश व्यवधान डाल सकती है। मौसम विभाग ने आज कोलकाता व आसपास तूफान के साथ हल्की अथवा मध्यम वर्षा का पूर्वानुमान जारी किया है। आईपीएल के इस संस्करण में कई नए नियम भी लागू किए जाएंगे। गेंदबाज फिर से गेंद पर लार लगाते नजर आएंगे। वहीं अंपायर दूसरी पारी के 11वें ओवर से नई गेंद का इस्तेमाल करने की अनुमति दे सकते हैं।
pc- sj