बांसवाड़ा न्यूज़ डेस्क - उदयपुर रोड से सटे चिड़ियावासा कस्बे में बीती रात पुलिस ने एक व्यवसायी के मकान पर छापा मारकर किराना सामान की आड़ में अवैध शराब का कारोबार करने वाली बड़ी मात्रा में देशी व विदेशी शराब जब्त की। सदर सीआई बुधाराम बिश्नोई के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि किराना व्यवसायी पवन कलाल पुत्र अमरजी कलाल ने अपने मकान में अवैध रूप से शराब का भंडारण कर रखा है। उसका मकान उसकी दुकान के पीछे ही है। इस पर पुलिस टीम ने दबिश दी। घर पर कोई नहीं मिला। अंदर घुसने पर एक कमरे में अलग-अलग ब्रांड की 18 पेटी शराब पड़ी मिली।
मौके पर शराब की वैधता प्रमाणित करने वाला कोई नहीं मिलने पर ग्राम विकास अधिकारी व अन्य गवाहों की मौजूदगी में शराब की खेप को जब्त कर मकान मालिक पवन कलाल के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। सदर थाना क्षेत्र में कई स्थानों पर अवैध ढाबे संचालित हो रहे हैं। जहां खाने की आड़ में शराब भी परोसी जा रही है। कई बार पुलिस औपचारिकता के नाम पर इनके खिलाफ कार्रवाई भी करती है। लेकिन कुछ दिन बाद ये ढाबे फिर से जोर-शोर से संचालित होने लगते हैं। शहर में भी यही स्थिति है।