IPL 2025: ईशान किशन ने एक ही पारी में बना डाले हैं कई रिकॉर्ड
Samachar Jagat March 24, 2025 06:10 PM

इंटरनेट डेस्क। सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2025 में धमाकेदार आगाज किया है। सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2025 के रविवार को खेले गए दूसरे मैच में पहले संस्करण की चैम्पियन राजस्थान रॉयल्स को 44 रन से शिकस्त दी।

विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन की नाबाद 47 गेंदों में 106 रनों की पारी के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले खेलते हुए निर्धारित ओवरों में 286 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में राजस्थान रॉयल्स केवल 242 रन ही बना सकी। इस पारी के दम पर ईशान किशन ने अपने नाम एक साथ कई रिकॉर्ड दर्ज करवा लिए हैं।

ये उनका अपने आईपीएल कॅरियर का पहला और 18वें सीजन का पहला शतक बनाया। अपनी106 रनों की पारी के दौरान किशन ने 11 चौके और छह छक्के लगाए। ईशान किशन इसके साथ ही हैदराबाद के लिए डेब्यू करते हुए शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज़ भी बने। वहीं ये विकेटकीपर बल्लेबाज राजस्थान रॉयल्स टीम के खिलाफ शतक लगाने वाला हैदराबाद टीम का पहला खिलाड़ी भी बना।

PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.