में कई खिलाड़ी अपनी पुरानी टीम के साथ नजर नहीं आ रहे हैं, जिसमें से एक नाम तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का भी है। जो सालों से RCB टीम का हिस्सा थे, लेकिन इस साल से वो गुजरात टीम के लिए खेलेंगे। ऐसे में अब सिराज ने अपनी पुरानी टीम को लेकर एक इमोशनल बयान दिया है।
सिराज को अभी भी सता रही है RCB टीम की यादIPL के इंस्टाग्राम पर मोहम्मद सिराज का एक इंटरव्यू शेयर किया गया है, जिसमें उन्होंने RCB टीम को लेकर बयान दिया है। सिराज ने कहा कि- जब गुजरात टीम की जर्सी पहली बार पहनी थी, तो इमोशनल हो गया था। 7 साल से की जर्सी पहन रहा था, तो जैसे ही अचानक नई टीम की जर्सी पहनी तो मैं इमोशनल हो गया। आगे सिराज ने कहा कि- यहां पर यानी की गुजरात टीम में काफी अच्छा माहौल है, इस टीम से खेलने के लिए काफी उत्साहित हूं।
चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर भी बोले सिराजइस बार टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया था, लेकिन इस टीम का सिराज हिस्सा नहीं थे और उसे लेकर भी गेंदबाज ने बयान दिया है। सिराज बोले- जब में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए नहीं चुना गया था, तो शुरूआत में ये बात मुझे हजम नहीं हुई थी। लेकिन रोहित भाई ने सही किया और जहां हमारे मैच थे वहां तेज गेंदबाज को ज्यादा मदद नहीं मिल रही थी। साथ ही सिराज ने कहा कि- ब्रेक मिला तो फिटनेस पर काफी काम किया था इस बार।
सिराज का ये वीडियो शेयर किया गया है इंस्टा पर
View this post on Instagram
View this post on Instagram
*इस इंटरव्यू में सिराज ने GT टीम के कोच आशीष नेहरा की जमकर तारीफ की।
*सिराज ने कहा कि- आशीष नेहरा हमको दोस्त की तरह साथ में रखते हैं।
*मैं गुजरात टीम में नहीं था, तब भी आशीष नेहरा मुझसे कॉल पर बात करते थे।
*साथ ही सिराज ने कहा कि- नेहरा पाजी से मुझे काफी सपोर्ट मिला है अभी तक।