इंटरनेट डेस्क। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड () की ओर जल्द ही पुरुष टीम के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट जारी किए जाएंगे। बीसीसीआई की ओर से जारी होने वाले नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवीन्द्र जडेजा को झटका लग सकता है।
टीम इंडिया के इन तीनों ही स्टार क्रिकेटरों को टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले लेने के कारण सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में घाटा हो सकता है। इन तीनों ही क्रिकेटरों को अब ए+ कैटेगरी से बाहर किया जा सकता है। इस कैटेगरी में शामिल खिलाडिय़ों को बीसीसीआई की ओर से सालाना 7 करोड़ रुपए की रिटेनरशिप फीस दी जाती है।
ए+ कैटेगरी में उन खिलाडिय़ों को जगह दी जाती है जो अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में हमेशा खेलते हैं। अब रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवीन्द्र जडेजा केवल दो फॉर्मेट में ही टीम इंडिया की ओर खेलते हैं। इसे देखते हुए अब उन्हें ए ए कैटेगरी में जगह दी जा सकती है। इस कैटेगरी में 5 करोड़ रुपए और ग्रेड-बी और सी में खिलाडिय़ों को क्रमश: 3 करोड़ और 1 करोड़ रुपए दिए जाते हैं।
PC:livehindustan
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें