किआ की नई इलेक्ट्रिक कार हुई लॉन्च, मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स, 18 मिनट में होगी 80% चार्ज, जानें कीमत
et March 27, 2025 06:42 PM
साउथ कोरिया कार निर्माता कंपनी Kia ने भारत में अपनी इलेक्ट्रिक कार EV6 को लॉन्च कर दिया है. जनवरी 2025 में हुए ऑटो एक्सपो में किआ ने अपनी इस SUV EV6 को पेश किया था, जिसके बाद अब कार को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है. किआ की नई EV6 केवल एक वेरिएंट में ही लॉन्च की गई है, जिसका नाम GT-लाइन AWD है. किआ EV6 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 65.9 लाख रुपये हैं. ऐसे में कार में काफी बेहतरीन फीचर्स मिलने वाले हैं. आइए जानते हैं इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की डिटेल्स के बारे में. किआ EV6 फेसलिफ्ट लुक्स और फीचर्सकिआ EV6 के नए फेसलिफ्ट मॉडल में कई सारे बदलाव किए गए हैं. कार के बाहरी हिस्से में नए बंपर स्टार मैप हेडलाइट्स शामिल है. किआ EV6 में 19 इंच के अलॉय व्हील्स, रियर बंपर और टेल-लाइट्स के साथ नया अपडेट दिया गया है. किआ EV6 की लंबाई 4695 मिमी, चौड़ाई 1890 मिमी, ऊंचाई 1570 मिमी है. किआ EV6 का इंटीरियर भी काफी अच्छा है. इसमें नया थ्री-स्पोक स्टीयरिंग व्हील है. इतना ही नहीं ड्राइवर फिंगरप्रिंट सेंसर रजिस्टर्ड ड्राइवरों को बिना चाबी के इस्तेमाल के ही कार को स्टार्ट करने की सुविधा देता है.फीचर्स की बात करें तो किआ EV6 में आपको वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो, एप्पल कारप्ले, एम्बिएंट लाइटिंग, वायरलेस चार्जर, 360-डिग्री कैमरा, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, 14-स्पीकर मेरिडियन साउंड सिस्टम जैसे कई फीचर्स देखने को मिलेंगे. सेफ्टी की बात करें तो इसमें आपको एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल-होल्ड असिस्ट, फ्रंट पार्किंग सेंसर और 8 एयरबैग जैसे फीचर्स मिलेंगे. किआ EV6 बैटरी और परफॉर्मेंसकिआ EV6 में 84kWh निकेल-मैंगनीज-कोबाल्ट बैटरी पैक दिया गया है. यह कार सिंगल चार्ज में 663 किमी तक की रेंज कवर कर सकती है. वहीं 50kW की क्षमता के DC फ़ास्ट चार्जर से बैटरी को 18 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है. किआ की नई ईवी महज 5.3 सेकेंड में 100 किमी प्रति घंटा तक की स्पीड पकड़ सकती है.
© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.