Dividend News: ये दिग्गज FMCG कंपनी डिविडेंड देने की तैयारी में; मंगलवार को शेयर में बढ़ सकती है हलचल
et March 29, 2025 10:42 AM

नई दिल्ली: बीते शुक्रवार को शेयर बाजार काफी अधिक अस्थिरता के साथ कारोबार किया है सुबह के सत्र में ओपनिंग फ्लैट देने के अंत में क्लोजिंग बड़ी गिरावट के साथ हुई है. निफ्टी इंडेक्स बीते शुक्रवार को 72 अंक फिसल करके 23519 के लेवल पर बंद हुआ है. डॉबर इंडिया लिमिटेड ने दी बड़ी अपडेट खैर, बाजार के इस माहौल बीच में शेयर मार्केट बंद होने के बाद एफएमसीजी सेक्टर की दिग्गज कंपनी डॉबर इंडिया लिमिटेड ने शुक्रवार की देर शाम को बड़ी जानकारी दी है. जिसके मुताबिक डॉबर इंडिया लिमिटेड कंपनी अपने इन्वेस्टर को डिविडेंड देने के प्रस्ताव पर विचार कर रही है. आगामी 7 मई 2025 को होगा बड़ा फैसला!एक्सचेंज को दिए गए जानकारी के मुताबिक आगामी 7 मई 2025 दिन बुधवार को डॉबर इंडिया लिमिटेड कंपनी की बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की मीटिंग आयोजित होने वाली है इस बोर्ड मीटिंग में कंपनी 31 मार्च 2025 को समाप्त हुए फाइनेंशियल ईयर के लिए अपने इन्वेस्टर्स को फाइनल डिविडेंड देने के प्रस्ताव पर विचार करेगी. इस डिविडेंड के ऐलान पर कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर अपना निर्णय भी ले सकते हैं. इस बोर्ड मीटिंग के बैठक में कंपनी अपनी मार्च तिमाही रिजल्ट की घोषणा भी करेगी. डॉबर इंडिया लिमिटेड कंपनी का डिविडेंड इतिहासडॉबर इंडिया लिमिटेड कंपनी के डिविडेंड इतिहास को उठाकर देखें तो कंपनी ने इससे पहले अंतिम बार 8 नवंबर 2024 को अपने इन्वेस्टर को 2.75 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड दिया था वहीं इसके पहले 19 जुलाई 2024 में भी कंपनी ने 2.75 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड बंट चुकी है. डॉबर इंडिया लिमिटेड शेयर वर्तमान भावबीते शुक्रवार को डॉबर इंडिया लिमिटेड कंपनी का शेयर 1.4 फ़ीसदी के साधारण गिरावट के साथ 506 रुपए के भाव पर बंद हुआ है इससे पहले बीते गुरुवार को शेयर 512 रुपए के भाव पर कारोबार करके बंद हुआ था. डिविडेंड की इस खबर के बाद संभवत आने वाले कारोबारी दिन 1 अप्रैल 2025 को डॉबर इंडिया लिमिटेड शेयरों में एक्शन बढ़ सकता है. डॉबर इंडिया लिमिटेड शेयर परफॉर्मेंसलगभग 89767 करोड़ रुपए की बाजार पूंजीकरण वालीडॉबर इंडिया लिमिटेड कंपनी के शेयर परफॉर्मेंस की बात करें तो शेयर पिछले 1 साल से लगभग सपाट प्रदर्शन कर रहा है. पिछले 1 साल में कंपनी का शेयर तीन फ़ीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है. पिछले 3 महीने में डॉबर इंडिया लिमिटेड के शेयर ने 0.13 फ़ीसदी का नेगेटिव रिटर्न बना कर दिया है हालांकि पिछले 1 महीने में शेयर के भाव में 2 फ़ीसदी की मामूली बढ़त देखने को मिली है.(डिस्क्लेमर– ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)