Bonus Share: 5 साल में 1235% रिटर्न देने वाली ये कंपनी दें रही है 1 शेयर पर 1 शेयर फ्री, नोट करें रिकॉर्ड डेट
et March 29, 2025 12:42 PM
नई दिल्ली: अगर आप एक शेयर पर एक शेयर फ्री पाना चाहते हैं तो आपको एनबीएफसी सेक्टर में ऑपरेट करने वाली कंपनी कैपिटल ट्रेड लिंक के ऊपर ध्यान देना चाहिए! दरअसल, बीते 7 फरवरी 2025 को कैपिटल ट्रेड लिंक्स लिमिटेड कंपनी की बोर्ड मीटिंग आयोजित हुई थी इस बोर्ड मीटिंग में कंपनी ने अपने इन्वेस्टर को 1:1 (एक अनुपात एक) की रेश्यो में बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव पर अपनी मंजूरी दी थी. कैपिटल ट्रेड लिंक्स बोनस शेयर रिकॉर्ड डेट कैपिटल ट्रेड लिंक्स लिमिटेड कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को जानकारी देते हुए यह भी बताया था कि कंपनी ने आगामी 2 अप्रैल दिन बुधवार 2025 को अपनी पहले घोषित किए गए बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट के तौर पर निर्धारित है. वहीं शेयर की डीम्ड डेट 3 अप्रैल दिन गुरुवार 2025 होगी. कैपिटल ट्रेड लिंक्स बोनस शेयर रिकॉर्ड डेटसरल शब्दों में कहे तो कैपिटल ट्रेड लिंक्स लिमिटेड कंपनी के शेयर को जो भी इन्वेस्टर आगामी 2 अप्रैल 2025 से पहले खरीदता है और 2 अप्रैल 2025 तक उस शेयर को अपने पास होल्ड करता है तो उस इन्वेस्टर को कंपनी के बोनस शेयर के पाने के योग्य माना जाएगा. ध्यान रहे अगर कोई इन्वेस्टर 2 अप्रैल के बाद शेयर खरीदता है, तो उसे बोनस शेयर नहीं दिया जाएगा. योग्य शेयर होल्डर को कंपनी के बोनस शेयर आगामी 3 अप्रैल दिन गुरुवार 2025 को आवंटित कर दिए जाएंगे. कैपिटल ट्रेड लिंक्स बोनस शेयर लगभग 281 करोड़ रुपए की बाजार पूंजीकरण वाली Capital Trade Links Ltd कंपनी ने एक अनुपात एक की रेशों में बोनस शेयर देने की घोषणा की है अर्थात अगर आपके पास कंपनी का एक शेयर मौजूद रहता है तो आपको एक शेयर और दिए जाएंगे. उदाहरण के तौर पर अगर आपके पास कैपिटल ट्रेड लिंक्स लिमिटेड कंपनी के पांच शेयर हैं तो आपको बोनस में पांच और शेयर दिए जाएंगे. 5 साल में 1235% रिटर्नलॉन्ग टर्म के नजरिए से देखा जाए तो कैपिटल ट्रेड लिंक्स के शेयर ने पिछले तीन वर्ष में 223 फीसदी रिटर्न बना कर दिया है जबकि पिछले 5 साल में शेयर के भाव में 1235 फीसदी की जबरदस्त तेजी देखने को मिली है. कैपिटल ट्रेड लिंक्स शेयर का शॉर्ट टर्म परफॉर्मेंसहफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन कैपिटल ट्रेड लिंक्स लिमिटेड कंपनी का शेयर 1.19 फ़ीसदी की गिरावट के साथ 43 रुपए के भाव पर बंद हुआ है आपको बता दे कि पिछले 1 महीने में इस शेयर ने 4.58 फीसदी रिटर्न और पिछले एक सप्ताह में 4 फ़ीसदी का मुनाफा दिया है. कैपिटल ट्रेड लिंक्स लिमिटेड शेयर का 52 वीक का हाई लेवल 65 रुपए है जबकि 52 वीक का लो लेवल 31रुपए है.(डिस्क्लेमर– ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.