एक शहरी लड़का नदी में बत्तखों पर
निशाना लगा रहा था
निसाना चुक गया और पानी भर रही एक
देहाती महिला का घड़ा फुट गया।
वह उस स्त्री के पास गया और बोला
‘sorry for that’
उस औरत ने एक झन्नाटेदार थप्पड़ मारा,
.
“दहिजरा के नाति ! एक तौ घड़ा फोरि
दिहिस
ऊपर से कहत है ‘साडी फार देब “, अरे हम
तोहार करेजा निकार लेब ।
एक गरीब आदमी बोला:-
ऐसी जिंदगी से तो मौत
अच्छी..!🙂
अचानक यमदूत आया और
बोला:- तुम्हारी जान लेने
आया हूँ..?
आदमी बोलाः- लो अब
ग़रीब आदमी मज़ाक भी
नही कर सकता..?