छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, 15 नक्सलियों को किया ढेर, मुठभेड़ जारी
Navjivan Hindi March 29, 2025 08:42 PM

छत्तीसगढ़ के सुकमा-दंतेवाड़ा सीमा पर उपमपल्ली केरलापाल इलाके के जंगल में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 15 नक्सली मारे गए। मुठभेड़ अभी भी जारी है। यह जानकारी सुकमा के एसपी किरण चव्हाण ने दी है।

नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच सुबह से ही मुठभेड़ जारी है। पुलिस और नक्सलियों के बीच यह मुठभेड़ गोगुंडा के पहाड़ी पर उपमपल्ली में चल रही है। सुरक्षाबल और डीआरजी के जवान मौके पर मौजूद है। नक्सलियों की ओर से की जा रही फायरिंग का सुरक्षाबल मुंह तोड़ जवाब दे रहे हैं।

खबरों के मुताबिक, 30 से 40 की संख्या में नक्सली इलाके में हैं, जिन्हें सुरक्षाबलों ने घेर लिया है। बड़ी संख्या में मौके पर जवान मौजूद हैं। लगातार दोनों तरफ से फायरिंग जारी है।

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.