श्री झूलेलाल जयंती पर सिंधी समाज की महिलाओंं ने निकाली स्कूटर रैली
Udaipur Kiran Hindi March 30, 2025 05:42 AM

धमतरी, 29 मार्च . सिंध शक्ति महिला संगठन के द्वारा अपने इष्ट देवता वरुण अवतार श्री झूलेलाल सांई की जयंती के उपलक्षय में शन‍िवार शाम स्कूटर रैली का आयोजन किया गया.

महिलाओं ने स्कूटर रैली एवं ई-रिक्शा रैली निकाली. सिंधी समाज के छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत के अध्यक्ष महेश रोहरा, महापौर रामू रोहरा एवं पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष चंदू जसवानी ने हरी झंडी दिखा कर रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया. महिलाएं अपनी बच्चियों और सफेद वस्त्र पहने हुए थे. गले में केसरिया रंग का दुपट्टा पहने थे. सिर पर केसरिया रंग की पगड़ी पहनी हुई थी. सर्वप्रथम समाज की महिलाओंं ने झूलेलाल मंदिर में जाकर वहां पर अपनी इष्ट देवता की पूजा अर्चना की. उसके पश्चात सभी माताएं और माता के दरबार मां विंध्यवासिनी मंदिर के पास पहुंचे. वहां पर पहुंचने पर सभी ने मां विंध्यवासिनी माता की महाआरती की. यहां पर सभी लोगों का मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष आनंद पवार ने फूलों से स्वागत किया. स्कूटर रैली का जगह-जगह स्वागत किया गया. रैली का समापन सिंधी धर्मशाला में लकी ड्रा एवं भंडारे के साथ किया गया. रैली में सिंधु शक्ति की मां संरक्षक प्रिया पंजवानी, अध्यक्ष पार्वती वाधवानी, सचिव साक्षी वाधवानी, रोमा राहूजा, प्राप्ति वासनी, शारदा चावला, मोना वाधवानी, किरण ग्वालानी, सरला डोडवानी, दिशा कमरानी, जय चावला, संगीता वाधवानी, मुस्कान वाधवानी सहित काफी संख्या में समाज की महिलाएं शामिल हुई.

/ रोशन सिन्हा

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.