Glowing Skin: आज-कल के समय में लगभग हर महिला चाहती है कि उसकी स्किन चमकदार और मुलायम दिखे, इसके लिए वो कई तरह के घरेलू नुस्खे आजमाती है, जिनका इस्तेमाल करके वो अपनी त्वचा को निखारने का प्रयास करती है, लेकिन ज्यादा असर नहीं नजर आता। अगर आपको भी अपनी त्वचा का प्राकृतिक ग्लो बनाए रखना है, तो आपको दूध का इस्तेमाल करना चाहिए।
दूध को आप अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल कर सकती हैं। अगर आप बताए गए तरीकों से दूध को अपनी त्वचा पर लगायेंगी तो न सिर्फ आपकी स्किन ग्लो करेगी, बल्कि त्वचा की सारी समस्याएं दूर हो जाएगी।
इस तरीके से चेहरे पर लगाए कच्चा दूधकच्चे दूध में एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं जिसकी वजह से त्वचा में जलन की समस्या दूर होती है। इसके अलावा कच्चा दूध एक बेस्ट मॉइश्चराइजर है, जो आपके फेस का मॉइश्चर बैलेंस रखता है। कच्चे दूध को चेहरे पर लगाने से चेहरे पर जमी डेड स्किन सेल हट जाती हैं। इसका इस्तेमाल क्लींजर की तरह किया जा सकता है, कच्चे दूध को चेहरे पर लगाने के लिए आपको रुई में डुबोकर चेहरे पर मलना होगा। इस तरह से अगर आप अपने चेहरे पर दूध लगाएंगी तो आपका मैल छूटेगा और आपकी डेड स्किन सेल्स हट जाएगी। इसके बाद आपको अपना चेहरा सादे पानी से धो लेना है।
टोनर की तरह इस्तेमाल करें कच्चे दूध काकच्चे दूध को आप अपने चेहरे पर टोनर की तरह भी लगा सकती हैं। ये हर स्किन टाइप के लिए काफी अच्छा है। कच्चे दूध में एंटी एजिंग गुण पाए जाते हैं, जिस वजह से ये आपके चेहरे पर एजिंग की समस्या भी नहीं आने देता। आपको दो चम्मच कच्चे दूध में 4 से 5 बुँदे गुलाब जल को मिला लेना है और इस मिश्रण को रात में सोते समय चेहरे पर लगाना है, कुछ देर बाद आप चेहरा धो लें, इससे आपकी स्किन भी टाइट रहेगी और नेचुरल ग्लो बना रहेगा।
कच्चे दूध का बनाएं फेस मास्ककच्चे दूध को आप फेस मास्क की तरह चेहरे पर इस्तेमाल कर सकती है, जिससे आपके चेहरे के दाग धब्बे दूर हो जाएंगे। दो से तीन चम्मच दूध को लेकर उसी मात्रा में टमाटर का रस मिला लें, इस मिश्रण को चेहरे पर मास्क की तरह लगाएं, टैनिंग हटाने के लिए इस मिश्रण का खास तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। इस फेस मास्क को अगर आप 15 से 20 मिनट तक लगाएंगी तो आपको असर दिखने लगेगा।
कच्चे दूध में दही मिलाकर लगाए अपने चेहरे परअगर आप कच्चे दूध में दही मिलाकर अपने चेहरे पर लगाएंगी तो आपका चेहरा निखर जाएगा। आप इस फेस मास्क को एंटी एजिंग फेस मास्क की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं। तीन चम्मच दूध में दो चम्मच दही मिलाएं और 20 मिनट तक अपने चेहरे पर लगाएं, इसके बाद सादे पानी से चेहरा धो लें। हफ्ते में एक बार इस मास्क को अपने चेहरे पर लगाएंगी, तो आपको असर नजर आने लगेगा।